हममें से ज्यादातर लोग अपने मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। कुछ लोगों के लिए इंटरनेट जरूरत है तो कुछ के लिए मजबूरी भी, लेकिन इतना साफ है कि कोई भी स्लो स्पीड नेट इस्तेमाल नहीं करना चाहता।
अच्छी बात यह है कि भारतीय मार्केट में भी ज्यादा तेजी से चलने वाला 4जी नेटवर्क अपने पांव पसार रहा है। यह देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनियां भी ज्यादा से ज्यादा 4जी स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही हैं। अब मार्केट भारत है तो ऐसे में बजट भी अहम हो जाता है और कंपनियों को इसका भी ख्याल है। कंपनियों की नज़र बजट रेंज पर है को फायदा कंज्यूमर को हो रहा है। अब तो 5,000 रुपये की रेंज में भी 4जी स्मार्टफोन मिलने लगे हैं। अगर आपकी भी एक सस्ता 4जी हैंडसेट खरीदने की योजना है तो नीचे सुझाए गए स्मार्टफोन पर एक नज़र ज़रूर डालें।
लेनेवो ए2010आज की तारीख में लेनेवो ए2010 देश का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है।
अगस्त महीने में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की कीमत 4,990 रुपये है। शुरुआत में तो इस हैंडसेट को फ्लैश सेल के जरिए बेचा गया, लेकिन अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लेनेवो ए2010 स्मार्टफोन 4.5 इंच के एफडबल्यूवीजीए (480x854) डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735एम 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 1 जीबी रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। लेनेवो ए2010 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फ़ीकॉम एनर्जी 653फ़ीकॉम एनर्जी 653, भारत में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फ़ीकॉम द्वारा
लॉन्च किया गया दूसरा स्मार्टफोन है। यह 4,999 रुपये में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। इसमें भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों 4जी एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
फ़ीकॉम एनर्जी 653 डुअल 4जी सिम सपोर्ट के साथ आता है। यह एक्सपेक्ट 5.0 यूआई पर चलता है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिवाइस का बैकपैनल रबर टैक्सचर्ड है। स्मार्टफोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 (एमएसएम8909) प्रोसेसर है और साथ में मौजूद है 1जीबी का रैम। डिवाइस की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (64 जीबी तक तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2300 एमएएच की बैटरी है।
ज़ेडटीई ब्लेड क्लक्स 4जीभारतीय मार्केट में बजट 4जी स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे पहले हंगामा ज़ेडटीई ने ब्लेड क्लक्स 4जी को
लॉन्च करके मचाया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 4,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है।
ज़ेडटीई ब्लेड क्लक्स 4जी स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होना है। ब्लेड क्लक्स 4जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। यह 4.5 इंच के (480x854 पिक्सल) एफडबल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6732एम) प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 1 जीबी रैम। यह 8 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
यू यूनीकबजट स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी अलग पहचान बना चुकी कंपनी माइक्रोमैक्स ने भी एक बेहद ही सस्ता 4जी हैंडसेट पेश किया है। कंपनी ने अपने यू टेलीवेंचर्स ब्रांड ने तहत
यू यूनीक स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। यह डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर मिलता है।
यू यूनीक स्मार्टफोन में 4.7 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 312पीपीआई। स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और एड्रेनो 306 का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यू यूनीक में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। इसमें 83 डिग्री वाइड एंगल वाला 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
इनफोकस एम2 4जीइनफोकस कंपनी ने भारत में इस साल मार्च महीने में अपना एम2 स्मार्टफोन उतारा था। कंपनी ने जुलाई महीने में इस हैंडसेट का 4जी वेरिएंट इनफोकस ए2 4जी उतारा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया से 5, 499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इनफोकस एम2 4जी स्मार्टफोन में 4.2 इंच (1280 × 768 पिक्सल) का डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 355 पीपीआई। यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है। स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डुअल सिम डिवाइस का एक सिम 4जी को सपोर्ट करता है और दूसरे 2जी को। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2010 एमएएच की बैटरी दी गई है।