Today Tech News: 4 जून 2019 (4 June 2019) टेक की दुनिया के लिए कई मायनों में अहम होगा। स्मार्टफोन के दीवानों की नज़र OnePlus 7 और Xiaomi Black Shark 2 पर होगी। दोनों ही हैंडसेट पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे। 4 जून को ही टाटा स्काई अपने एक प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगी। इसके साथ Samsung द्वारा नए प्रीमियम टेलीविज़न पेश किए जाने की खबर है। अब टेक्नोलॉजी सिर्फ स्मार्टफोन या चुनिंदा घरेलू मार्केट पर सीमित नहीं रहा है। इसका बेहतरीन उदाहरण MG ब्रांड हेक्टर कार में देखने को मिल सकता है। 4 June 2019 को भारतीय मार्केट में MG Hector कार की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। वहीं, दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अपने नए प्रीमियम टेलीविज़न मार्केट में उतारेगी।
आइए एक नज़र उन टेक न्यूज़ पर डालते हैं जिनपर हर किसी की नज़र होगी।
OnePlus 7 की पहली सेल
चीनी कंपनी
Oneplus ने बीते महीने ही वनप्लस 7 हैंडसेट को लॉन्च किया था।
OnePlus 7 के साथ
OnePlus 7 Pro को भी
मार्केट में उतारा गया था। 4 जून 2019 को OnePlus 7 की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और वनप्लस ब्रांड के इस हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक साइट OnePlus.in और Amazon से खरीदा जा सकेगा।
भारतीय मार्केट में वनप्लस 7 का दाम 32,999 रुपये से शुरू होगा। इस कीमत में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में बिकेगा। 6 जीबी रैम वेरिएंट सिर्फ मिरर ग्रे कलर में मिलेगा, जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट मिरर ग्रे और रेड कलर में उपलब्ध होगा।
Black Shark 2 की पहली सेल
गेमिंग की बढ़ती दीवानगी को भुनाने के लिए
Xiaomi ने भारतीय मार्केट में अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन
Black Shark 2 को उतारा था। इस फोन को खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए 4 June 2019 का दिन बेहद ही अहम है। क्योंकि इस दिन हैंडसेट की सेल शुरू होगी।
शाओमी ब्लैक शार्क 2 की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होगी। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में मिलेगा। फोन शैडो ब्लैक और फ्रॉज़ेन सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। Black Shark 2 की बिक्री भारत में फ्लिपकार्ट पर 4 जून से शुरू होगी।
Tata Sky Binge से उठेगा पर्दा
नामी डीटीएच कंपनी Tata Sky 4 जून 2019 को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में टाटा स्काई बिंज प्लेटफॉर्म से पर्दा उठेगा। बताया गया है कि यहां यूज़र्स अपना पसंदीदा कंटेंट देख पाएंगे। फिलहाल, 04 June 2019 के इस इवेंट का मीडिया इनवाइट ही आया है। अभी इवेंट का विस्तृत ब्योरा नहीं मिल पाया है।
और भी बहुत कुछ...
सैमसंग एक प्रीमियम टेलीविज़न इवेंट आयोजित करने वाली है। एमजी हेक्टर की बुकिंग भारत में शुरू हो जाएगी।