शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने सोमवार को दावा किया कि कंपनी ने अब तक 11 करोड़ से ज्यादा रेडमी स्मार्टफोन बेचे हैं। ज्ञात हो कि कंपनी ने अपने पहले रेडमी स्मार्टफोन को अगस्त 2013 में लॉन्च किया था। बारा ने बताया कि 11 करोड़ का आंकड़ा सारे मार्केट को मिलाकर है।
बारा ने
ट्वीट किया, "पहले रेडमी फोन को 2013 में लॉन्च किए जाने के बाद से अब शाओमी ने 110 मिलियन से ज्यादा रेडमी फोन बेचे हैं। इसका मतलब है कि पिछले 3 साल में हर सेकेंड 1.21 यूनिट बिके।"
उन्होंने रेडमी यूज़र बेस के बारे में भी
कुछ और खुलासे किए। उन्होंने दावा किया कि ज्यादातर रेडमी यूज़र की उम्र 22 से 29 साल के बीच की है। बताया कि ये यूज़र सक्रिय तौर पर मोबाइल इंटरनेट और ऐप का इस्तेमाल करते हैं। वे इसका इस्तेमाल वीडियो देखने, सोशल मीडिया ब्राउज़ करने और गेम्स खेलने के लिए करते हैं।
मई महीने में शाओमी ने जानकारी दी थी कि उसने भारतीय मार्केट में रेडमी नोट 3 के
6 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेचे हैं।
गौर करने वाली बात है कि शाओमी पहले ही बता चुकी है कि भारत कंपनी के लिए चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाज़ार है।
वहीं, सोमवार को शाओमी इंडिया ने अपने प्रोडक्ट की ऑफलाइन बिक्री नेटवर्क के विस्तार के मकसद से जस्ट बाय लाइव और इनोकॉम के साथ साझेदारी की जानकारी दी। नई पार्टनरशिप के बाद शाओमी के प्रोडक्ट संगीता, बिग सी, एलओटी मोबाइल्स, पूर्विका सहित कई अन्य बड़े रिटेल स्टोर में भी मिलेंगे।