Amazon के स्मार्टफोन ब्रांड टेनॉर ने पिछले सप्ताह भारत में अपना नया हैंडसेट 10.or D2 को लॉन्च किया है। टेनॉर डी2 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर शुरू होगी। 10.or D2 एक बजट स्मार्टफोन है, भारत में इस हैंडसेट की कीमत 6,999 रुपये है। बता दें कि टेनॉर डी2 की सेल आज केवल Amazon Prime मेंबर्स के लिए है। 28 अगस्त दोपहर 12 बजे 10.or D2 की सेल सभी ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी। मार्केट में कंपनी के 10.or G, 10.or E और 10.or D तीन हैंडसेट मौजूद हैं। टेनॉर कंपनी के बजट स्मार्टफोन टेनॉर डी2 में आपको 5.45 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा।
10.or D2 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
टेनॉर डी2 की भारत में कीमत 6,999 रुपये है। इस दाम में आपको 2 जीबी रैम/ 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 10.or D2 का 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 28 अगस्त से ब्लैक और ग्लो गोल्ड कलर में मिलेगा। पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक, Kindle ebooks पर 200 रुपये तक की छूट आदि ऑफर्स भी सेल के दौरान दिए जाएंगे। ग्राहक चाहे तो 10.or D2 को बिना ब्याज वाली ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे। Amazon Prime ग्राहकों को एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी।
10.or D2 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम वाला 10.or D2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसका यूजर इंटरफेस स्टॉक एंड्रॉयड यूआई वाला होगा। टेनॉर डी2 में 5.45 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल का होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह हैंडसेट 2 जीबी और 3 जीबी रैम विकल्प में मिलेगा।
अब बात कैमरा की। 10.or D2 में 13 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स258 सेंसर मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। रियर कैमरा एचडीआर, ब्यूटीफाई, लो लाइट एनहांसमेंट, पैनोरमा फीचर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा में सेल्फी काउंटडाउन, ब्यूटीफाई फीचर और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर मौजूद हैं। टेनॉर डी2 दो स्टोरेज ऑप्शन में आएगा- 16 जीबी और 32 जीबी। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वोल्ट, वाईफाई, वीएलटीई, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/एजीपीएस और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 मिलेगा।
पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 19 घंटे का टॉकटाइम, 8 घंटे का 4जी इंटरनेट खपत, 10 घंटे वाईफाई, 70 घंटे एमपी3 प्लेबैक और 20 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है। 10.or D2 की लंबाई-चौड़ाई 147.7x70.5x8.6 मिलीमीटर और इसका वजन 144 ग्राम है। यह हैंडसेट IPX2 रेटिंग के साथ आता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें