Zoom Workspace सोमवार को वीडियो मीटिंग सर्विस के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) बेस्ड कोलेब्रेशन प्लेटफॉर्म के तौर पर लॉन्च हो गया। कंपनी ने पहली बार मार्च में नए प्लेटफॉर्म की घोषणा की थी और एक महीने से भी कम समय के बाद अब इसे ग्लोबल स्तर पर यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया। जूम वर्कस्पेस उसी डेस्कटॉप ऐप का हिस्सा होगा लेकिन एक नया इंटरफेस पेश करेगा जो एआई फीचर्स से लैस है। प्लेटफॉर्म में कुछ नए फीचर्स एआई कंपेनियन, एक नया मीटिंग एक्सपीरियंस और टीम चैट में नए फंक्शन शामिल हैं।
कंपनी ने एक
ब्लॉग पोस्ट के जरिए जूम वर्कस्पेस के लॉन्च की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि यूजर्स डेस्कटॉप के लिए जूम ऐप के नए वर्जन ( 6.0 या बाद के वर्जन) पर नए फीचर्स पा सकते हैं। यह सभी पेड सब्सक्राइबर्स के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के उपलब्ध है। फ्री यूजर्स के पास वर्तमान में जूम वर्कस्पेस तक एक्सेस नहीं है, जिसका मतलब है कि उन्हें Zoom Pro खरीदना होगा, जो एआई फीचर्स का लाभ उठाने के लिए प्लेटफॉर्म का सबसे सस्ता पेड प्लान है, जिसकी कीमत 13,200 प्रति वर्ष है।
वीडियोकांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म ने अपने जूम एआई कंपेनियन की जानकारी भी शेयर की है जो कि कई टास्क करने के लिए डिजाइन किया गया एआई एसिस्टेंट है। दावा किया गया है कि एआई कंपेनियन 95 प्रतिशत सटीकता के साथ ऑडियो ट्रांसक्राइब करने और ओपनएआई के जीपीटी-4 बेस्ड चैटजीपीटी वेब क्लाइंट के मुकाबले में 4 गुना तेजी से रिजल्ट देता है। जूम ने एआई एसिस्टेंट के बारे में जानकारी का खुलासा नहीं किया, जिसमें कौन सा बड़ा लैंग्वेज मॉडल (LLM) है जो इसे पावर प्रदान कर रहा है।
चैटबॉट कई फंक्शन प्रदान करता है जैसे समरराइजिंग मीटिंग, ब्रेनस्ट्रॉमिंग आइडिया, ड्राफ्टिंग चैट मैसेज और ईमेल आदि। खासतौर पर यूजर्स को जूम फोन के साथ चैटबॉट को इंटीग्रेटेड करने और पोस्ट-कॉल समरीज, वॉयस मेल प्रायोरिटाइजेशन और काफी कुझ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा जूम ने एक नया मीटिंग टैब जोड़ा है, जो कैलेंडर सपोर्ट और एक डिटेल्ड व्यू के साथ आता है जो पूरी मीटिंग लाइफसाइकल के साथ-साथ मीटिंग से पहले और उसके दौरान शेयर की गई सभी फाइल और जानकारी को दिखाता है। इंटरफेस एक आसान टूलबार, एक मल्टी-स्पीकर व्यू और चार कलर थीम के साथ आता है, जो स्टैंडर्ड इंटरफेस के मुकाबले में बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
जूम की टीम चैट में भी नई फंक्शन मिल रहे हैं। यूजर्स चैनल-संबंधित एसेट्स, व्हाइटबोर्ड और रिसोर्सेज को एक ही व्यू में देख पाएंगे। इन टूल का इस्तेमाल चैट लेआउट के अंदर किया जा सकता है, जिससे यूजर्स एक ही समय में उन तक पहुंचने वाले अन्य लोगों के साथ बात कर सकते हैं।