YouTube Premium Lite प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सभी डिवाइस पर काम करेगा, चाहे स्मार्टफोन हो, लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी।
Photo Credit: Unsplash
भारत में सालाना YouTube Premium Lite की कीमत 89 रुपये प्रति माह है
भारत में Ad-free YouTube एक्सपीरिएंस थोड़ा किफायती होने जा रहा है। अब तक विज्ञापनों से पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए केवल महंगा YouTube Premium सब्सक्रिप्शन एकमात्र ऑप्शन था। लेकिन अब Google की इस वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ने भारत में YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह नया सब्सक्रिप्शन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो सिर्फ वीडियो बिना विज्ञापन देखना चाहते हैं और बैकग्राउंड प्ले या YouTube Music जैसी प्रीमियम फीचर्स की जरूरत नहीं है।
भारत में नए YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन की कीमत सिर्फ 89 रुपये प्रति माह रखी गई है, जो YouTube Premium Student Plan के बराबर है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को “अधिकतर वीडियो” पर बिना विज्ञापन का अनुभव मिलेगा। इनमें गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, न्यूज और कई दूसरी कैटेगरी का कंटेंट शामिल है। हालांकि, YouTube ने साफ नहीं किया कि "अधिकतर वीडियो" का मतलब किन वीडियो पर विज्ञापन नहीं दिखेंगे और किन पर दिख सकते हैं।
प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सभी डिवाइस पर काम करेगा, चाहे स्मार्टफोन हो, लैपटॉप या फिर स्मार्ट टीवी। हालांकि, यह ध्यान रखना होगा कि Premium Lite में YouTube Music का ऐड-फ्री एक्सेस नहीं मिलेगा। इसके अलावा, म्यूजिक कंटेंट, शॉर्ट्स और सर्च/ब्राउजिंग के दौरान विज्ञापन दिखाई देने की संभावना बनी रहेगी।
बता दें कि YouTube Premium प्लान के साथ बैकग्राउंड प्ले और ऑफलाइन डाउनलोड का ऑप्शन भी मिलता है, जो इस किफायती प्लान में शामिल नहीं होगा। इसका मकसद केवल वीडियो प्लेबैक को एड-फ्री करना है।
कीमतों की बात करें तो फिलहाल भारत में सालाना YouTube Premium की कीमत 1,490 रुपये है। वहीं, इंडिविजुअल प्लान 149 रुपये प्रति माह, फैमिली प्लान 299 रुपये प्रति माह और डुओ (दो सदस्य) प्लान 219 रुपये प्रति माह में उपलब्ध है। इसके मुकाबले नया 89 रुपये वाला Premium Lite प्लान सिर्फ Ad-Free वीडियो चाहने वाले यूजर्स के लिए बजट-फ्रेंडली ऑप्शन साबित हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन