YouTube Premium Lite सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, जानें कैसे हैं फायदे और कीमत
Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि YouTube Premium Lite अब भारत में महंगे यूट्यूब प्रीमियम प्लान के किफायती ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध है। भारत में नए YouTube प्रीमियम लाइट की कीमत 89 रुपये प्रति तय की गई है जो कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए स्टूडेंट प्लान के समान है। YouTube प्रीमियम लाइट सब्सक्रिप्शन गेमिंग, फैशन, ब्यूटी, न्यूज और अन्य कैटेगरी की अधिकतर कंटेंट पर ऐड-फ्री वीडियो प्लेबैक प्रदान करेगा।