• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi ने लॉन्च किया डिस्प्ले और 3D फेस अनलॉक सिस्टम वाला स्मार्ट डोर लॉक, जानें कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किया डिस्प्ले और 3D फेस अनलॉक सिस्टम वाला स्मार्ट डोर लॉक, जानें कीमत

Xiaomi Smart Door Lock 2 Pro में एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कैट-आई डिस्प्ले स्क्रीन है, जो यूजर्स को दरवाजे के अंदर से कमरे के बाहर की स्थितियों को देखने की अनुमति देती है।

Xiaomi ने लॉन्च किया डिस्प्ले और 3D फेस अनलॉक सिस्टम वाला स्मार्ट डोर लॉक, जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

ख़ास बातें
  • Smart Door Lock 2 Pro को चीन में कीमत 2,299 CNY (करीब 30,000 रुपये) है
  • यह फिलहाल JD.com पर खरीद के लिए उपलब्ध है
  • Xiaomi स्मार्ट डोर लॉक 2 प्रो एक डुअल-बैटरी सिस्टम का उपयोग करता है
विज्ञापन
Xiaomi ने स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च किया है, जो 3D स्ट्रक्चर्ड लाइट फेस अनलॉक फीचर लेकर आता है। Xiaomi Smart Door Lock 2 Pro के नाम से कंपनी के घरेलू बाजार में पेश किए गए इस डोर लॉक में बाहरी निगरानी के लिए 160º अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा के साथ एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक कैट-आई डिस्प्ले मिलता है। इसमें पारंपरिक मैकेनिकल की एक्सेस के साथ-साथ फेस रिकग्निशन, फिंगरप्रिंट रिकग्निशन, ब्लूटूथ और एनएफसी अनलॉकिंग ऑप्शन शामिल हैं। डिवाइस Xiaomi के नॉयस कम करने वाले लॉक बॉडी का उपयोग करता है, जो रियलटाइम मॉनिटरिंग के लिए कई सेंसर से लैस है। यह डुअल-बैटरी सिस्टम पर काम करता है, जिसमें 5,000mAh लिथियम बैटरी के साथ चार ड्राई-सेल बैटरी शामिल है, जो कुल आठ महीने तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। स्मार्ट डोर लॉक बैटरी खत्म होने पर आपातकालीन अनलॉकिंग के लिए टाइप-सी केबल के जरिए पावर बैंक कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

Xiaomi Smart Door Lock 2 Pro को चीन में 2,299 युआन (करीब 30,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है और गिज्मोचाइना के अनुसार, यह फिलहाल JD.com पर खरीद के लिए उपलब्ध है।

Xiaomi स्मार्ट डोर लॉक 2 प्रो एक डुअल-बैटरी सिस्टम का उपयोग करता है, जिसमें 5,000mAh की लिथियम बैटरी और चार ड्राई-सेल बैटरी शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये सिस्टम कुल आठ महीने की बैटरी लाइफ दे सकता है। लिथियम बैटरी चार महीनों के लिए कैट-आई और फेस रिकग्निशन को पावर दे सकती है, जबकि ड्राई-सेल बैटरी समान अवधि के लिए फिंगरप्रिंट और पासवर्ड अनलॉकिंग को पावर दे सकती है। बैटरी के 10 प्रतिशत पर पहुंचने पर पावर सेविंग मोड अपने आप स्विच हो जाता है। जब लिथियम बैटरी पूरी तरह से समाप्त हो जाती है, तो डिवाइस अपने आप ड्राई बैटरी सेटअप में ट्रांफर हो जाता है। इसे यूजर टाइप-सी केबल के जरिए पावर बैंक से भी चार्ज कर सकते हैं।

इसमें एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कैट-आई डिस्प्ले स्क्रीन है, जो यूजर्स को दरवाजे के अंदर से कमरे के बाहर की स्थितियों को देखने की अनुमति देती है। अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैट-आई कैमरा में 160º फील्ड रेंज है और यह असामान्य गतिविधि का पता लगाने और मालिक को नोटिफिकेशन भेजने सहित कई काम कर सकता है। Xiaomi ने बताया कि स्क्रीन का डिजाइन स्क्रीन स्पीकर, टीवी या अन्य गैजेट की तुलना में अधिक आकर्षक है।

Xiaomi Smart Door Lock 2 Pro दस अनलॉकिंग ऑप्शन से लैस है, जिसमें चेहरा पहचानना, फिंगरप्रिंट पहचानना, ब्लूटूथ, Xiaomi मोबाइल फोन, Xiaomi Watch, एन्क्रिप्टेड NFC डोर कार्ड और मैकेनिकल चाभी आदि शामिल हैं।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल डिजिटल TV और Tata Play के मर्जर की तैयारी, लगभग चार करोड़ होंगे सब्सक्राइबर्स
  2. Apple को इस देश की शर्तें मानने के बाद मिली iPhone बेचने की हरी झंडी
  3. चीन में लोगों पर हमला करता दिखाई दिया ह्यूमनॉइड रोबोट! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  4. भारत से पहले बांग्लादेश में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च कर सकते हैं Elon Musk
  5. Poco M7 5G फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट, 6GB रैम के साथ भारत में 3 मार्च को होगा लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत?
  6. ब्रह्मांड का 'सबसे रंगीन' मैप बनाएगा NASA का नया टेलीस्कोप
  7. दिल्ली से जम्मू 1 घंटे में! भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक हुआ तैयार, 30 मिनट में तय होगी 350 Km की दूरी
  8. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme Neo 7 SE लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Gmail में बड़ा बदलाव: SMS कोड का झंझट होगा खत्म, अकाउंट हैकिंग से मिलेगी राहत!
  10. क्रिप्टो मार्केट में 100 अरब डॉलर का नुकसान, बिटकॉइन का प्राइस 89,000 डॉलर से नीचे गिरा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »