Xiaomi ने पुरूषों के लिए MIJIA Electric Shaver S600 लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पेक्ट डिवाइस है जो मैटल बॉडी में है और इसमें हाइएंड बिना ब्रश वाली मोटर है। इसमें सिरेमिक कटर हेड और लेदर की प्रोटेक्टिव लेयर भी दी गई है। यह शेवर वजन में काफी हल्का है और आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि खास तरह से इस्तेमाल करने पर इसे एक सिंगल चार्ज में 60 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है। डिवाइस के लिए एक मेग्नेटिक टॉप कवर दिया गया है। लिड लगाने के बाद सेंसर इसको लॉक कर देते हैं। इसमें एक हाइ-प्रीसीजन सिरेमिक ब्लेड लगाया गया है जो कि वॉटर रसिस्टेंट है और लम्बे समय तक धारदार बना रहने के लिए डिजाइन किया गया है। यह IPX7 रेटेड है और चलते पानी में आसानी से धोया भी जा सकता है।
MIJIA Electric Shaver S600 Price
MIJIA Electric Shaver S600 की कीमत 399 युआन (लगभग 4500 रुपये) है। फिलहाल इसे
Jingdong (JD.com) से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।
MIJIA Electric Shaver S600 Design, Features
MIJIA Electric Shaver S600 में एल्यूमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। इसके डाइमेंशन 5.6×2.9×8.5 सेंटीमीटर हैं। शेवर काफी हल्का और आसानी ने ले जा सकने लायक है। डिवाइस के लिए एक मेग्नेटिक टॉप कवर दिया गया है। लिड लगाने के बाद सेंसर इसको लॉक कर देते हैं। इसमें एक हाइ-प्रीसीजन सिरेमिक ब्लेड लगाया गया है जो कि वॉटर रसिस्टेंट है और लम्बे समय तक धारदार बना रहने के लिए डिजाइन किया गया है। ब्लेड का जाल सिरे पर एक लचीले बेस पर ऊपर नीचे चलता है जो काफी बारीक शेव कर सकता है।
.
इसके अलावा इसमें 7400 rpm की अधिकतम स्पीड वाली मोटर दी गई है। गैजेट शोर भी बहुत कम करता है, ऐसा कहा गया है। इसे IPX7 रेटिंग मिली है जिससे यह पानी की धार में भी खराब नहीं होता है और आसानी से धोया जा सकता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी 2 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। रोजाना एक मिनट तक शेव की जाए तो इसकी बैटरी 60 दिन तक चल सकती है, ऐसा कहा गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।