Xiaomi ने चीनी बाजार में नया Xiaomi Mijia DC Inverter Floor Fan Pro लॉन्च किया है। फैन एडजेस्टेबल है और ड्यूल-यूज फंक्शनेलिटी प्रदान करता है। फैन कई रूम सेटिंग्स के साथ टेबल और ग्राउंड प्लेसमेंट दोनों के लिए आसानी से एडजेस्ट हो सकता है। यहां हम आपको Xiaomi Mijia DC Inverter Floor Fan Pro के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Mijia DC Inverter Floor Fan Pro की कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Mijia DC Inverter Floor Fan Pro की कीमत चीन में 399 युआन (लगभग 4,591 रुपये) है। यह प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। डिवाइस 15 मई से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इस साल की शुरुआत में Xiaomi ने एडजस्टेबल स्टैंड के साथ एक Mijia फैन भी लॉन्च किया था।
Xiaomi Mijia DC Inverter Floor Fan Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mijia DC Inverter Floor Fan Pro में सिर्फ 8.7 सेमी की मोटाई है, जिससे यह अधिकतर ट्रेडिशनल फैन्स की तुलना में काफी स्लिम बनता है। इससे इसे ऑफ-सीजन के दौरान स्टोर करना आसान हो जाता है। Xiaomi में सेफ और स्पेस सेविंग स्टोरेज के लिए एक हाई स्ट्रेंग्थ EPP स्टोरेज बॉक्स भी शामिल है। यह फैन कई कंट्रोल ऑप्शन प्रदान करता है, जिसमें 30 मीटर दूर से रिमोट ऑपरेशन के लिए एक स्टैंडर्ड ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी शामिल है। रिमोट कंट्रोल में फैन पर स्टोरेज के लिए मैग्नेटिक एबसोर्पन फीचर है। इसके अलावा फैन में रिमोट की जरूरत के बिना आसान कंट्रोल के लिए बॉडी पर टच बटन शामिल हैं। अन्य फीचर्स के लिए Mijia Floor Fan Pro Xiaomi के हाइपरओएस कनेक्ट और Xiao AI वॉयस एसिस्टेंट को इंटीग्रेटेड करता है, जिससे यूजर्स आसान वॉयस कमांड के साथ फैन को कंट्रोल कर सकते हैं।
Xiaomi ने फैन को 7 विंग शेप फैन ब्लेड से लैस है जो 25m3/मिनट तक की मात्रा के साथ स्टेबल एयर फ्लो प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। एयर सर्कुलेशन तेज करने और पूरे कमरे में ठंडी हवा पहुंचाने के लिए गर्मियों में फैन को एयर कंडीशनर के साथ जोड़ा जा सकता है। यूजर्स Mi Home ऐप के जरिए अपना पसंदीदा विंड मोड का चयन कर सकते हैं। नेचुरल वाइंड मोड के अलावा फैन सटीक कंट्रोल के लिए एयर की स्पीड एडजेस्टमेंट के 100 लेवल के साथ एक डायरेक्ट एयर मोड भी प्रदान करता है। Mijia Floor Fan Pro बिजली डिलीवरी के लिए टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल करता है। Xiaomi का दावा है कि 10000mAh का पावर बैंक लो सेटिंग पर फैन को 22 घंटे तक पावर दे सकता है।
Floor Fan Pro एक डीसी इन्वर्टर मोटर से लैस है। Xiaomi का कहना है कि फैन को सिर्फ 1 एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग मिली है, जो स्विंग मोड के बिना पहले गियर में 1.9W जितनी कम खपत करता है। स्विंग मोड के बिना पहले गियर में नॉयज लेवल 26.8dB(A) जितना कम है। फैन में अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए चाइल्ड लॉक फंक्शन भी शामिल है। फैन को ABS मैटेरियल से तैयार किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।