• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Xiaomi का नया रेफ्रिजिरेटर Xiaomi Mijia Cross Door 513 लीटर कैपिसिटी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Xiaomi का नया रेफ्रिजिरेटर Xiaomi Mijia Cross Door 513 लीटर कैपिसिटी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

इसमें 513 लीटर की कैपिसिटी दी गई है जिसे तीन भागों में बांटा गया है।

Xiaomi का नया रेफ्रिजिरेटर Xiaomi Mijia Cross Door 513 लीटर कैपिसिटी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ

Photo Credit: Xiaomitime

Mijia Cross-Door Refrigerator 513L में कंपनी ने डुअल फ्रिक्वेंसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी दी है।

ख़ास बातें
  • रेफ्रिजिरेटर में कंपनी ने डुअल फ्रिक्वेंसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी दी है।
  • दावा है कि यह केवल 0.93kWh बिजली खपत करता है।
  • इसमें शोर भी बहुत कम होता है जो केवल 36dB बताया गया है।
विज्ञापन
Xiaomi ने नया Mijia Cross-Door Refrigerator 513L लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार यह मॉडर्न डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी का मिलाजुला रूप है। इसकी 60cm अल्ट्राथिन बॉडी है जिससे कि रेफ्रिजिरेटर के भीतर ज्यादा स्पेस उपलब्ध हो जाता है। इसमें 513 लीटर की कैपिसिटी दी गई है जिसे तीन भागों में बांटा गया है। इसकी टेम्परेचर रेंज माइनस 1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक है। यह एंटी बैक्टीरियल और एंटी ऑडर फीचर्स से भी लैस है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Mijia Cross-Door Refrigerator 513L Price

Mijia Cross-Door Refrigerator 513L को कंपनी ने “Ink Feather Rock” एडिशन में लॉन्च (via) किया है जिसकी कीमत 2699 युआन (लगभग 31,500 रुपये) है। यह रेफ्रिजिरेटर JD.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 
 

Mijia Cross-Door Refrigerator 513L Specifications

Mijia Cross-Door Refrigerator 513L के डिजाइन की बात करें तो कंपनी के अनुसार यह मॉडर्न डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसकी 60cm अल्ट्राथिन बॉडी है जिससे कि रेफ्रिजिरेटर के भीतर ज्यादा स्पेस उपलब्ध हो जाता है। इसमें इंकस्टोन और मीटिओराइट टेक्स्चर दिया गया है। इसका डिजाइन काफी कॉम्पेक्ट है और फुटप्रिंट केवल 0.62m² का है। कंपनी का दावा है कि यह अन्य रेफ्रिजिरेटर के मुकाबले बहुत कम स्पेस लेता है किचन में कम जगह में भी फिट हो सकता है। 

रेफ्रिजिरेटर में 513 लीटर की कैपिसिटी दी गई है जिसे तीन भागों में बांटा गया है। इसमें 304 लीटर का कूलिंग एरिया दिया गया है। 180 लीटर का फ्रीजिंग जोन है, और 29 लीटर का एडजस्टेबल टेम्परेचर कम्पार्टमेंट दिया गया है। इसकी टेम्परेचर रेंज माइनस 1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक है। यह एडवांस्ड सिल्वर आयन एंटी बैक्टीरियल मॉड्यूल से लैस है। इसमें एंटी ऑडर फीचर भी दिया गया है। 

रेफ्रिजिरेटर में कंपनी ने डुअल फ्रिक्वेंसी इनवर्टर टेक्नोलॉजी दी है। दावा है कि यह केवल 0.93kWh बिजली खपत करता है। साथ ही इसमें शोर भी बहुत कम होता है जो केवल 36dB बताया गया है। यह Xiaomi के HyperOS Connect को भी सपोर्ट करता है और Mijia app के माध्यम से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें XiaoAI वॉयस असिस्टेंस सपोर्ट भी बताया गया है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 30 हजार में आने वाले भारत के टॉप 50 इंच स्मार्ट टीवी, अमेजन पर मिल रहे डिस्काउंट पर
  2. iQOO 15 ने 30 मिनट में तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड! जानें ऐसा क्या खास है इस फोन में कि लोग दिवाने हो गए
  3. 13MP कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Realme TechLife Pad Plus 12 LTE होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO 15, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. फोन लेने के लिए जेब नहीं होगी ढीली, Rs 10 हजार से कम में ये हैं टॉप स्मार्टफोन!
  6. Excitel का 365 दिनों की वैधता वाला ब्रॉडबैंड प्लान 300Mbps इंटरनेट के साथ Airtel Xstream Fiber और Jio Fiber को टक्कर
  7. LG ने 136 इंच डिस्प्ले वाला Magnit Active Micro LED TV किया लॉन्च, जानें कैसे हैं फीचर्स
  8. OnePlus Ace 6 के फुल स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले हुए लीक, इसमें मिलेगी 7,800mAh की जंबो बैटरी!
  9. 15000 रुपये वाले स्मार्टफोन पर डिस्काउंट, अमेजन पर आई जबरदस्त डील
  10. iPhone में ऐप्स डाउनलोड करते हुए ऐसे करें मैनेज, जानें आसान तरीका
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »