Xiaomi ने MIJIA Anti-Blue Light Glasses Pro नाम से नए चश्में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें तीन स्टाइल में पेश किया है। इनमें बीटा-टाइटेनियम टेम्पल यूज किए गए हैं। इनमें एडवांस्ड एंटी ब्लू लाइट फिल्म टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार, इनका डिजाइन ऐसा है कि ये आंखों को होने वाली थकान से बचाते हैं और ब्लू लाइट से होने वाले नुकसान से भी बचाने में काफी कारगर हैं। यानी लम्बे समय तक किसी स्क्रीन को देखते रहने पर भी ये आंखों को कम से कम नुकसान पहुंचने देते हैं। इनके लेंस बनाने में हाई क्वालिटी पीसी मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है। जो कि इन्हें टिकाऊ के साथ-साथ लाइटवेट भी बनाता है।
Xiaomi MIJIA Anti-Blue Light Glasses Pro price
Xiaomi MIJIA Anti-Blue Light Glasses Pro की कीमत 219 युआन (लगभग 2500 रुपये) है। इन्हें JD.com से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इनकी उपलब्धता के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी है।
Xiaomi MIJIA Anti-Blue Light Glasses Pro specifications
जैसा कि नाम से पता चलता है, ये एंटी ब्लू लाइट ग्लासेस हैं जो खासतौर पर आंखों को नीली रोशनी से बचाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
Xiaomi का कहना (
via) है कि ये यूजर की आंखों को आमतौर पर मिलने वाले लेंसेस की तुलना में 10 गुना ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनके टेम्पल बीटा टाइटेनियम एलॉय से बने हैं जो इनको मजबूत और जंग रोधी बनाते हैं। इनके लेंस बनाने में हाई क्वालिटी पीसी मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है। जो कि इन्हें टिकाऊ के साथ-साथ लाइटवेट भी बनाता है।
Xiaomi MIJIA Anti-Blue Light Glasses Pro को कंपनी ने तीन तरह के स्टाइल में पेश किया है। इसमें ब्रो फ्रेम, स्क्येअर फ्रेम, और राउंड फ्रेम शामिल है। यानी कि लगभग हर तरह के फेस टाइप पर ये सूट कर सकते हैं। लेंस के सरफेस पर 24 लेयर वाली कोटिंग मिलती है। इनमें से 20 लेयर खासतौर पर OAR एंटी रिफ्लेक्शन कोटिंग के साथ हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: