Xiaomi Mijia Air Purifier 6 Dual-Core के मौजूदा फिल्टर के खराब होने के बाद अलग से नया फिल्टर खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 299 युआन (करीब 3,700 रुपये) रखी गई है।
Photo Credit: Xiaomi
नए Xiaomi Mijia Air Purifier 6 Dual-Core की कीमत 2,599 युआन (लगभग 32,300 रुपये) रखी गई है
Xiaomi ने चीन में अपने नए Mijia Air Purifier 6 Dual-Core को लॉन्च कर दिया है, जो खासतौर पर नए या रेनोवेटेड घरों के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये नया एयर प्यूरीफायर धूल, पॉल्यूशन, और फॉर्मलडिहाइड जैसे हानिकारक केमिकल्स को मिनटों में साफ करने की क्षमता रखता है। Mijia Air Purifier 6 Dual-Core में हाई परफॉर्मेंस क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) दिया गया है, जो फॉर्मलडिहाइड CADR 700 m³/h और पार्टिकल CADR 949 m³/h है। यानी ये डिवाइस 56 से 96 वर्ग मीटर तक के एरिया को आसानी से कवर कर सकता है।
नए Xiaomi Mijia Air Purifier 6 Dual-Core की कीमत 2,599 युआन (लगभग 32,300 रुपये) रखी गई है और ये फिलहाल Xiaomi Youpin पर प्री-सेल में उपलब्ध है। मौजूदा फिल्टर के खराब होने के बाद अलग से नया फिल्टर खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 299 युआन (करीब 3,700 रुपये) रखी गई है और कंपनी का दावा है कि ये 12 महीने तक चल सकता है।
Xiaomi Mijia Air Purifier 6 Dual-Core में डुअल-फिल्टर सिस्टम और डुअल-फैन ब्लेड डिजाइन दिया गया है, जो इसे रेगुलर वर्जन से काफी पावरफुल बनाता है। साथ ही इसमें रियल-टाइम 6 सेंसर मॉनिटरिंग का फीचर भी है, जिससे यूजर हवा की क्वालिटी को लाइव ट्रैक कर सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक, Mijia Air Purifier 6 Dual-Core में फॉर्मलडिहाइड CADR 700 m³/h और पार्टिकल CADR 949 m³/h है। यानी ये डिवाइस 56 से 96 वर्ग मीटर तक के एरिया को आसानी से कवर कर सकता है। इसमें सात-लेयर वाला फिल्टर सिस्टम है जिसमें डस्ट फिल्टर, एंटीबैक्टीरियल कोटिंग, नैनो-स्केल फिल्ट्रेशन, एक्टिवेटेड कार्बन लेयर और अल्ट्रावॉयलेट स्टेरिलाइजेशन मॉड्यूल शामिल है।
Xiaomi का दावा है कि ये सिस्टम 99% फॉर्मलडिहाइड और 99.99% H1N1 वायरस को सिर्फ एक घंटे में खत्म कर सकता है। इसके अलावा, ये 98% तक एलर्जेंस जैसे पोलन और डस्ट माइट्स को भी रिमूव कर देता है। स्लीप मोड में इसका नॉइज लेवल सिर्फ 31.6 dB(A) तक रहता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें स्लिम वर्टिकल लुक और 360° व्हील्स दिए गए हैं ताकि इसे आसानी से मूव किया जा सके।
यूजर्स को इसमें LCD डिस्प्ले मिलेगा जो एयर क्वालिटी डेटा को रियल टाइम में दिखाता है, साथ ही ग्राफ फॉर्मेट में बदलाव भी दिखाता है। इसे HyperOS और Mijia App के जरिए रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है और Xiao Ai Voice Commands से बिना हाथ लगाए भी ऑपरेट किया जा सकता है।
इस एयर प्यूरीफायर की कीमत चीन में 2,599 युआन (लगभग 32,300 रुपये) रखी गई है। फिलहाल ये Xiaomi Youpin पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है।
Xiaomi के अनुसार, ये मॉडल खासतौर पर नए या रेनोवेटेड घरों के लिए बनाया गया है, जहां फॉर्मलडिहाइड और VOCs जैसे केमिकल्स ज्यादा पाए जाते हैं।
Mijia Air Purifier 6 Dual-Core में फॉर्मलडिहाइड CADR 700 m³/h और पार्टिकल CADR 949 m³/h है, जिससे ये 56 से 96 m² तक का एरिया क्लीन कर सकता है।
इस प्यूरीफायर में HyperOS, Mijia App सपोर्ट, Xiao Ai Voice Commands, और रियल-टाइम 6 सेंसर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हां, चीन में लॉन्च हुआ ये Dual-Core मॉडल ग्लोबल वर्जन से काफी अलग है। इसमें डुअल-फिल्टर सिस्टम और ज्यादा CADR रेटिंग दी गई है, जबकि ग्लोबल वर्जन में सिर्फ सिंगल फिल्टर सिस्टम और 218 m³/h CADR है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन