Xiaomi ने चीन में एक नया मैग्नेटिक पावर बैंक पेश किया है। Xiaomi Magnetic Power Bank में 5000mAh 7.5W बैटरी दी गई है। पावर बैंक अपने 10N मैग्नेटिक सक्शन फोर्स के जरिए मैग्नेटिक सेफ चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। ऑटोमैटिक इंडक्शन टेक्नोलॉजी के चलते iPhone को वायरलेस तरीके से चार्ज करने के लिए कोई बटन दबाने की जरूरत नहीं है। यह सटीक एबसोर्पन प्रदान करता है और खासतौर पर iPhone 12 और उसके बाद के iPhone मॉडल के लिए डिजाइन किया गया है।
Xiaomi Magnetic Power Bank 5000mAh Price
Xiaomi Magnetic Power Bank 5000mAh 7.5W की कीमत 129 युआन (लगभग 1,494 रुपये) है। पावर बैंक चीन में Xiaomi Mall, Xiaomi Youpin और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। हालांकि, बाद में अन्य बाजारों में भी उपलब्ध हो सकता है।
Xiaomi Magnetic Power Bank 5000mAh Features
Xiaomi Magnetic Power Bank 5000mAh में ऑटोमैटिक वायरलेस चार्जिंग सेंसिंग है। यह कनेक्टेड डिवाइसेज को सिर्फ एक सक्शन के साथ चार्ज करता है। इसमें यूएसबी-सी टू-वे फास्ट चार्जिंग शामिल है। यह 12mm मोटा है और स्लिम डिजाइन में आता है। यह चार्ज करते हुए iPhone लेंस को ब्लॉक नहीं करता है, इसलिए स्मार्टफोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। मैग्नेटिक पावर बैंक की पावर कैपेसिटी 7.5W है और यह 18W की ज्यादा वायर्ड चार्जिंग स्पीड प्रदान कर सकता है। पावर बैंक की अधिकतम इनपुट पावर 20W है। यह 2.2 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है।
वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों का इस्तेमाल करते हुए पावर बैंक दोनों आउटलेट के लिए 10W की चार्जिंग स्पीड प्रदान करता है। सेल्फ-चार्जिंग के दौरान शाओमी मैग्नेटिक पावर बैंक 5000mAh 7.5W केवल वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करता है। पावर बैंक iPhone 15 को सिर्फ एक बार फुल चार्ज कर सकता है, जो स्मार्टफोन के लिए बैकअप बैटरी के तौर पर काम करेगा। शाओमी मैग्नेटिक पावर बैंक 5000mAh पर दो NTC थर्मिस्टर हैं। इसका हार्डवेयर एक तापमान कंट्रोल सिस्टम बनाने के लिए इनबिल्ट सॉफ्टवेयर के साथ काम करता है जो तापमान में बदलाव के साथ एक्टिव तौर पर पावर को एडजेस्ट कर सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।