Xiaomi ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई और अनोखी पहल की शुरुआत की है। कंपनी ने बीजिंग और नानजिंग में "Xiaomi Youth Apartments" लॉन्च किए हैं, जो खासतौर से हाल ही में ग्रैजुएट हुए युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं। Xiaomi Group के प्रेसिडेंट लू वेइबिंग के मुताबिक, लंबे इंटरनल विचार-विमर्श के बाद इन अपार्टमेंट्स का मंथली किराया 1,999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) तय किया गया है। इस स्कीम का मकसद Xiaomi कैंपस के पास किफायती, सुविधाजनक और स्मार्ट-होम आधारित रहन-सहन मुहैया कराना है।
बीजिंग में ये यूथ अपार्टमेंट्स चांगपिंग डिस्ट्रिक्ट की डिंगसी रोड पर स्थित हैं। इस हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में कुल 7 बिल्डिंग हैं, जिनमें कुल 2,658 फ्लैट शामिल हैं। हर यूनिट एक 29 वर्ग मीटर का स्टूडियो अपार्टमेंट है, जिसमें प्राइवेट बाथरूम और Xiaomi के स्मार्ट होम डिवाइसेज पहले से इंस्टॉल हैं। अपार्टमेंट्स पूरी तरह फर्निश्ड हैं और रहने के लिए तैयार स्थिति में दिए जा रहे हैं। परिसर के अंदर शेयर्ड किचन, जिम, मीडिया रूम और ग्रीन लैंडस्केप जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इन अपार्टमेंट्स की लोकेशन भी कर्मचारियों की डेली कम्यूट को ध्यान में रखते हुए चुनी गई है। Xiaomi Youth Apartments से Xiaomi Smart Industrial Park केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर है, जबकि मुख्य Xiaomi Tech Park 10 किलोमीटर दूर स्थित है। कंपनी यहां से ऑफिस के लिए डेली शटल बस सर्विस भी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा, परिसर में 24x7 कंसीयर्ज सेवा, मोबाइल ऐप के जरिए मेंटेनेंस रिपोर्टिंग, मूविंग असिस्टेंस और पैकेज डिलीवरी जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।
Xiaomi की योजना के अनुसार, बीजिंग वाले अपार्टमेंट्स के लिए सबसे पहले 2025 बैच के ग्रैजुएट्स को आवेदन का मौका मिलेगा, जिनके लिए विंडो 29 जून से खुल चुकी है। 2024 ग्रैजुएट्स के लिए आवेदन 13 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि 2023 बैच के लिए 20 जुलाई से विंडो खुलेगी। अगर यूनिट्स बचती हैं, तो उन्हें 2022 या बाद के वर्षों के अन्य योग्य ग्रैजुएट्स को दिया जाएगा।
गिज्मोचाइना के
मुताबिक, नानजिंग में Xiaomi ने Hexi South CBD में अलग से 566 अपार्टमेंट्स लॉन्च किए हैं। यह Xiaomi Nanjing Tech Park से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर 55 वर्ग मीटर वाले स्टूडियो और टू-बेडरूम फ्लैट्स शामिल हैं। इन अपार्टमेंट्स के लिए आवेदन 1 जुलाई से 30 जुलाई तक खुले रहेंगे और चयन फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व्ड के आधार पर किया जाएगा। नानजिंग की खास बात यह है कि ये अपार्टमेंट्स सभी Xiaomi कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे, न कि सिर्फ नए ग्रैजुएट्स के लिए।