क्या आप भी Mobile पर ये App यूज कर रहे हैं? 1 ऐप, हजारों नंबर और करोड़ों का स्कैम!

WinGo नाम के एक ऐप को लेकर साइबर पुलिस ने बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क बेनकाब किया है।

क्या आप भी Mobile पर ये App यूज कर रहे हैं? 1 ऐप, हजारों नंबर और करोड़ों का स्कैम!

Photo Credit: Pexels

WinGo ऐप से रोज भेजे जा रहे सैकड़ों SMS

ख़ास बातें
  • आसान कमाई के नाम पर मोबाइल नंबर का दुरुपयोग
  • WinGo ऐप से रोज भेजे जा रहे सैकड़ों SMS
  • साइबर पुलिस ने आम लोगों को किया सतर्क
विज्ञापन

गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने ई-चालान सिस्टम से जुड़े एक गंभीर साइबर फ्रॉड का खुलासा करते हुए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। शुरुआती जांच में WinGo नाम के एक ऐप की भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जिसे पुलिस अब बड़े साइबर ठगी नेटवर्क से जोड़कर देख रही है। अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला सिर्फ एक ऐप तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके जरिए आम लोगों के मोबाइल नंबर और डिजिटल पहचान का दुरुपयोग किया जा रहा है।

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की साइबर टीम ने बताया है कि यह ऐप कथित तौर पर “टेलीकॉम म्यूल ऐज ए सर्विस” मॉडल पर काम कर रहा है। साइबर क्राइम डीसीपी के अनुसार, ऐसे प्लेटफॉर्म अनजान यूजर्स के मोबाइल नंबर, SIM कार्ड और डिजिटल आइडेंटिटी का इस्तेमाल करके फ्रॉड को अंजाम देते हैं, ताकि असली साइबर क्रिमिनल खुद को गुमनाम रख सकें। उनके शब्दों में, “इस तरह के ऐप्स आम लोगों को आगे रखकर ठगी का नेटवर्क चलाते हैं, जिससे असली अपराधी कानून की पकड़ से दूर रहते हैं।”

जांच में सामने आया है कि WinGo ऐप यूजर्स को आसान और तेज कमाई का लालच देता है। शुरुआत में छोटे अमाउंट और तुरंत विड्रॉल की सुविधा देकर भरोसा बनाया जाता है। इसके बाद यूजर्स को SMS या मैसेज से जुड़े टास्क सौंपे जाते हैं। पुलिस का कहना है कि यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है, जो इसकी वैधता पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

पुलिस के मुताबिक, ऐप इंस्टॉल होने के बाद यह रोजाना करीब 80 से 100 SMS यूजर के मोबाइल नंबर से भेजता है। कई मामलों में यूजर्स को यह तक नहीं पता होता कि मैसेज किस कंटेंट का है और किसे भेजा जा रहा है। जांच में सामने आया है कि इन मैसेजों का इस्तेमाल फर्जी लिंक, फिशिंग और अन्य साइबर ठगी से जुड़े कंटेंट भेजने में किया जाता है।

जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस ऐप को Telegram चैनलों के जरिए बड़े पैमाने पर प्रमोट किया जा रहा है। इन चैनलों में एक लाख से ज्यादा जुड़े यूजर्स होने का दावा किया जा रहा है, जिससे इस नेटवर्क के बड़े स्तर पर फैले होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि बड़ी संख्या में लोग अनजाने में इस फ्रॉड इकोसिस्टम का हिस्सा बन चुके हैं।

रिपोर्ट आगे बताती है कि साइबर अपराधी खास तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो एक्स्ट्रा इनकम की तलाश में रहते हैं। पुलिस ने आम लोगों को SMS बेस्ड कमाई वाले ऐप्स, मैसेज फॉरवर्डिंग टास्क, रेफरल स्कीम्स और गारंटीड रिटर्न का दावा करने वाले प्लेटफॉर्म्स से दूर रहने की सलाह दी है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और बदलते साइबर खतरों को लेकर जागरूक रहने की अपील की है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अब iPhone पढ़ लेगा आपका चेहरा, बिना बोले समझ जाएगा आप क्या कहना चाह रहे हैं
  2. क्या आप भी Mobile पर ये App यूज कर रहे हैं? 1 ऐप, हजारों नंबर और करोड़ों का स्कैम!
  3. गोवा लगाने जा रहा बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध!, जानें क्या है वजह
  4. बोरिंग साइनबोर्ड से छुटकारा! Samsung लाई 13 इंच बड़ा E-Paper डिस्प्ले, कहीं भी रखो, बिना बिजली चलेगा
  5. भारतीय SIM कार्ड और WhatsApp से की पाकिस्तान के लिए जासूसी, लंबे समय के लिए हुई जेल
  6. Airtel ग्राहकों को फ्री मिलेगा 4 हजार रुपये वाला Adobe Express प्रीमियम, खुद तैयार कर पाएंगे कंटेंट
  7. Redmi Note 15 Pro 5G vs Vivo Y400 Pro 5G vs Motorola Edge 60 5G: 30 हजार में कौन सा है बेस्ट
  8. 30 दिनों तक डेली 2GB डेटा, कॉलिंग, Free बेनिफिट्स के साथ BSNL दे रही सबसे सस्ते प्लान!
  9. 2500 रुपये से ज्यादा सस्ती कीमत में खरीदें 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी वाला Vivo स्मार्टफोन, देखें डील
  10. Volkswagen ID.4 Recall: Rs 40 लाख की कार में आग लगने का खतरा! Volkswagen ने 44 हजार EVs कीं रिकॉल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »