• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • स्लो और कमजोर Wifi? इन चीजों से दूर रखें अपना राउटर, बढ़ जाएगी रेंज और स्पीड!

स्लो और कमजोर Wifi? इन चीजों से दूर रखें अपना राउटर, बढ़ जाएगी रेंज और स्पीड!

WiFi की स्पीड कम होने का कारण अक्सर इंटरनेट प्लान नहीं बल्कि राउटर की गलत जगह होती है। जानिए किन डिवाइस और घरेलू सामान से दूर रखना चाहिए राउटर को, ताकि नेटवर्क हमेशा फास्ट मिले।

स्लो और कमजोर Wifi? इन चीजों से दूर रखें अपना राउटर, बढ़ जाएगी रेंज और स्पीड!

Photo Credit: Unsplash

बड़े शीशे और पानी से भरे एक्वेरियम WiFi सिग्नल को रिफ्लेक्ट या ब्लॉक कर देते हैं

ख़ास बातें
  • ब्लूटूथ डिवाइस और WiFi समान फ्रीक्वेंसी पर चलते हैं, इन्हें साथ रखना गलत
  • माइक्रोवेव, बेबी मॉनिटर, कॉर्डलेस फोन भी पैदा करते हैं सिग्नल में रुकावट
  • मिरर, फिश टैंक जैसे ऑब्जेक्ट WiFi रेंज को ब्लॉक या रिफ्लेक्ट कर देते हैं
विज्ञापन

अगर आपका WiFi बार-बार स्लो हो जाता है और आप सोच रहे हैं कि इंटरनेट प्लान बदलने या महंगा कनेक्शन लेने से ही दिक्कत दूर होगी, तो जरा ठहरिए। टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ राउटर को सही जगह रखने से भी आपकी स्पीड में तुरंत सुधार आ सकता है। दरअसल, घर में हम अक्सर WiFi राउटर को कई ऐसे डिवाइस के पास रख देते हैं, जो उसकी परफॉर्मेंस को बिगाड़ देते हैं। सबसे आम गलती है राउटर को ब्लूटूथ डिवाइसेज के पास रखना। जैसे कि Amazon Alexa, Google Home स्पीकर या वायरलेस हेडफोन डॉकिंग स्टेशन। चूंकि WiFi और Bluetooth दोनों ही रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं, इसलिए पास-पास होने पर ये एक-दूसरे को इंटरफेयर करते हैं और स्पीड धीमी कर देते हैं।

यही नहीं, माइक्रोवेव जैसे किचन अप्लायंसेज भी चलते समय WiFi सिग्नल को डिस्टर्ब करते हैं। इसी तरह बेबी मॉनिटर, कॉर्डलेस फोन, मिरर और यहां तक कि घर का एक्वेरियम भी सिग्नल रिफ्लेक्ट या ब्लॉक कर सकता है। नतीजा, ब्राउजिंग स्लो और स्ट्रीमिंग में बफरिंग।

क्यों होता है ऐसा?

WiFi और कई अन्य घरेलू गैजेट्स एक ही तरह की रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं। ऐसे में अगर ये डिवाइस पास-पास रखे जाएं तो सिग्नल में टकराव यानी इंटरफेयरेंस होता है। इसका सीधा असर आपके इंटरनेट की स्पीड और कनेक्टिविटी पर पड़ता है।

किन डिवाइस के पास न रखें WiFi राउटर?

ब्लूटूथ डिवाइस - Amazon Alexa, Google Home, स्मार्ट स्पीकर या हेडफोन चार्जिंग डॉक जैसे गैजेट्स WiFi के साथ ही रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें राउटर के पास रखने से स्पीड ड्रॉप होना तय है।

माइक्रोवेव ओवन - चलते समय माइक्रोवेव WiFi सिग्नल को बहुत प्रभावित करता है। इसलिए रसोईघर में राउटर लगाने की गलती बिल्कुल न करें।

बेबी मॉनिटर और कॉर्डलेस फोन - ये भी WiFi जैसी ही फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करते हैं, जिससे इंटरफेयरेंस और स्लो इंटरनेट की दिक्कत हो सकती है।

मिरर और फिश टैंक - सुनने में अजीब लगे, लेकिन बड़े शीशे और पानी से भरे एक्वेरियम WiFi सिग्नल को रिफ्लेक्ट या ब्लॉक कर देते हैं। नतीजा घर के बाकी हिस्सों में कमजोर नेटवर्क मिलता है।

सही प्लेसमेंट क्यों जरूरी है?

अगर आप चाहते हैं कि आपका इंटरनेट स्मूद चले, तो WiFi राउटर को हमेशा घर के सेंटर में और थोड़ी ऊंचाई पर इंस्टॉल करें। दीवारों, अलमारी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से इसे जितना दूर रखेंगे, उतना बेहतर सिग्नल मिलेगा।

कई बार लोग सोचते हैं कि WiFi स्पीड कम होने पर महंगे प्लान में अपग्रेड कर लेना ही हल है। जबकि सच ये है कि सिर्फ राउटर की लोकेशन बदलने से ही आपकी मौजूदा स्पीड दोगुनी तक तेज हो सकती है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy M17 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: कौन सा किफायती फोन है बेस्ट
  2. WhatsApp पर चुपचाप चैट में फोटो या लिंक देखने का आसान तरीका, सामने वाले को नहीं लगेगी भनक
  3. अपने फोन में ये सेटिंग्स ऑन कर ली तो कभी लीक नहीं होगा पासवर्ड!
  4. Flipkart दिवाली सेल: 4 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme का 50MP मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन
  5. iPhone Air की 'हवा' मार्केट में हुई सुस्त, Apple घटाएगी फोन का प्रोडक्शन!
  6. iPhone 17 दिवाली ऑफर! यहां मिल रहा Rs 6 हजार तक सस्ता, ऐसे लागू होगा डिस्काउंट
  7. BSNL कर रही रिकवरी, 9 करोड़ से ज्यादा हुए कस्टमर्स
  8. iQOO 15 लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशंस लीक, मिलेंगे 144Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, 100W चार्जिंग जैसे फीचर्स!
  9. IND vs AUS 1st ODI Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे आज, ऐसे देखें फ्री
  10. Realme GT 8 Pro में 4K 120fps, Dolby Vision के साथ होगा 200MP का धांसू कैमरा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »