WhatsApp नहीं करेगा इन iPhone पर काम, जानें कौन से मॉडल हैं इसमें शामिल

WhatsApp ने कथित तौर पर 1 जून से कई पुराने iPhone मॉडल के लिए सपोर्ट करना बंद कर दिया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 2 जून 2025 15:15 IST
ख़ास बातें
  • WhatsApp आईफोन के इन मॉडल पर काम नहीं करेगा।
  • पुराने वर्जन का सपोर्ट न करके WhatsApp ऐप को ऑप्टिमाइज करना चाहता है।
  • WhatsApp डिवाइस अपडेट करने के लिए 5 माह का नोटिस पीरियड दे रहा है।

WhatsApp पर नया फीचर आ रहा है।

Photo Credit: Unsplash/Mariia Shalabaieva

WhatsApp ने कथित तौर पर 1 जून से कई पुराने iPhone मॉडल के लिए सपोर्ट करना बंद कर दिया है। इंस्टेंट मैसेजिंग अपडेट ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, यह बदलाव WhatsApp की सिस्टम जरूरतों के अपडेट का एक हिस्सा है, जिसमें iPhone यूजर्स के लिए iOS 15.1 या बाद के वर्जन की जानकारी है। जिन डिवाइस को कम से कम iOS 15.1 में अपग्रेड नहीं किया जा सकता है तो उन पर अब वॉट्सऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। iPhone के साथ-साथ एंड्रॉयड पर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग जारी रखने के लिए एंड्रॉयड डिवाइस में वर्जन 5.0 या उससे अपग्रेड होना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

WabetaInfo के अनुसार, पुराने वर्जन का सपोर्ट न करके WhatsApp ऐप को ऑप्टिमाइज करना चाहता है और नए फीचर्स पेश करना चाहता है जो कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर पाएंगे। WhatsApp अपने यूजर्स को डिवाइस को अपडेट करने के लिए 5 माह का नोटिस पीरियड भी प्रदान कर रहा है। अगर उनका हार्डवेयर नए iOS वर्जन का सपोर्ट नहीं करता है तो उन्हें नया डिवाइस देखना चाहिए।

वॉट्सऐप iPhone के इन मॉडल पर काम नहीं करेगा, क्योंकि इनका आखिरी iOS 12.5.7 है। इसमें iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus और iPhone SE (1st gen) शामिल हैं। जब तक ये उस वर्जन में अपडेट नहीं हो जाते हैं तब तक WhatsApp काम करना जारी रखेगा, कम से कम अगले बड़े सपोर्ट बदलाव तक जारी रहेगा।

अगर आप अपने iPhone के सॉफ्टवेयर वर्जन को चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone की सेटिंग में जाना है। उसके बाद जनरल पर टैप करना है और अबाउट का चयन करना है। अगर आपका डिवाइस iOS 15.1 या उससे ऊपर के वर्जन पर अपडेट नहीं हो पाता है, तो WhatsApp काम नहीं करेगा। ऐप का उपयोग करने के लिए यूजर्स को जल्द ही किसी सपोर्टेड डिवाइस पर स्विच करना होगा। अपडेट का प्लान 5 मई के लिए बनाया गया था, लेकिन इसमें देरी हुई। Meta ऐप के परफॉर्मेंस, सिक्योरिटी और नए फीचर तक एक्सेस के लिए पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट को खत्म करती है।

WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर करने और निजी डाटा की सिक्योरिटी के लिए कई अपडेट पेश किए थी। नए बदलावों में एक प्राइवेसी फीचर है जो दूसरों को चैट और ग्रुप चैट से टेक्स्ट, फोटो या वीडियो कॉपी करने की अनुमति नहीं देता है, इससे निजी कंटेंट को बिना सहमति के शेयर करना या गलत उपयोग नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा WhatsApp ने चैट लॉक जैसे टूल को बेहतर किया है जो कि यूजर्स को पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी के साथ निजी चैट को सुरक्षित करने की सुविधा प्रदान करता है। वहीं डिसअपीयरिंग मैसेज के फंक्शन में भी सुधार किए गए हैं, जिससे यूजर्स को इस पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है कि उनके मैसेज ऑटोमैटिक तौर पर गायब होने से पहले कितने समय तक नजर आते हैं।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Flipkart Black मेंबरशिप लॉन्च: सिंगल पैकेज में कैशबैक, अर्ली डील्स और Free YouTube Premium, जानें कीमत
  2. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. OnePlus Pad 3 की भारत में जल्द शुरू होगी बिक्री, 2 कलर्स के होंगे ऑप्शन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का फोल्डेबल iPhone अगले साल हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे 4 कैमरे और ऐसे नए फीचर्स
  2. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A07 4G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  3. Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च होने के बाद ये फोन हुआ 30 हजार रुपये सस्ता, जानें क्या है ऑफर
  4. Oppo के Find X9 Ultra में मिल सकते हैं 4 रियर कैमरा
  5. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab S10 Lite, जानें स्पेसिफिकेशंस
  6. Flipkart Black मेंबरशिप लॉन्च: सिंगल पैकेज में कैशबैक, अर्ली डील्स और Free YouTube Premium, जानें कीमत
  7. Honor X7d जल्द होगा लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी 
  8. सिंतबर महीना धमाकेदार होगा! iPhone 17 से लेकर Lava Agni 4 तक, लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन
  9. Realme के नए स्मार्टफोन में होगी 15,000mAh की जंबो बैटरी
  10. GTA Online खेलने वाले प्लेयर्स को मिलेंगे 2 मिलियन डॉलर, बस करना होगा ये काम!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.