WhatsApp नहीं करेगा इन iPhone पर काम, जानें कौन से मॉडल हैं इसमें शामिल
WhatsApp पुराने वर्जन का सपोर्ट न करके ऐप को ऑप्टिमाइज करना चाहता है और नए फीचर्स पेश करना चाहता है जो कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर पाएंगे। WhatsApp अपने यूजर्स को डिवाइस को अपडेट करने के लिए 5 माह की नोटिस पीरियड भी प्रदान कर रहा है। अगर उनका हार्डवेयर नए iOS वर्जन का सपोर्ट नहीं करता है तो उन्हें नया डिवाइस देखना चाहिए।