WhatsApp कर रहा क्रॉस मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग, Arattai से भी हो पाएगी बात

देसी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai अब बाजार में WhatsApp को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हो रहा है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 10 नवंबर 2025 15:50 IST
ख़ास बातें
  • क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी फीचर वॉट्सऐप यूजर को Arratai से चैट की सुविधा देगा।
  • क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी फीचर UPI ऐप्लिकेशन के जैसे काम करता है।
  • क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी कई ऐप्स और अकाउंट बनाने से छुटकारा देगा।

Arratai अब WhatsApp को कड़ी टक्कर दे रहा है।

Photo Credit: WhatsApp/Arattai

देसी इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai अब बाजार में WhatsApp को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हो रहा है। लंबे समय से यह ऐप सोशल मीडिया और नेटवर्किंग कैटेगरी में Apple ऐप स्टोर्स पर नंबर 1 बना हुआ है। Zoho के सीईओ श्रीधर वेम्बू ने Arattai की कंपेटिबिलिटी और उपयोगिता बढ़ाने के लिए एक ऐसे फीचर का सुझाव दिया है। जी हां इस साल सितंबर में वेम्बू ने ऐप्स के बीच मैसेजिंग प्रोटोकॉल को स्टैंडर्ड करने का सुझाव दिया था। यह उसी प्रकार है जैसे कि आज के समय में UPI कई ऐप्स पर काम करता है। X पर उन्होंने इस पर पोस्ट किया और अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से भी इस पर विचार करने का अनुरोध किया, जिसे यूजर्स के लिए एक आसान इकोसिस्टम तैयार हो सके।

श्रीधर वेम्बू ने X पोस्ट में लिखा कि "इन सिस्टम को यूपीआई और ईमेल की तरह इंटरऑपरेबल होना चाहिए। यह आज के वॉट्सऐप की तरह बंद नहीं होना चाहिए। हम कभी भी एकाधिकार नहीं चाहते हैं।"

आसान भाषा में बताया जाए तो क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी फीचर का मतलब है कि वॉट्सऐप उपयोग करने वाले व्यक्ति को Arattai उपयोग करने वाले व्यक्ति से चैट करने के लिए Arattai पर अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर लोगों को कई ऐप और अकाउंट डाउनलोड किए बिना अलग-अलग मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर बाच करने की सविधा था। यह फीचर UPI ऐप्लिकेशन के जैसे काम करता है। जहां 'A' ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति B ऐप्लिकेशन उपयोग करने वाले व्यक्ति को आसानी से पैसे भेज सकता है, जिसके लिए A ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने की भी जरुरत है।

WhatsApp कथित तौर पर अगले साल तक नया क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी फीचर रोल आउट करने जा रहा है। WaBetaInfo के अनुसार, WhatsApp एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर भी लोगों को मैसेज भेज पाएंगे। फिलहाल इस फीचर की सुविधा सिर्फ यूरोप के बीटा टेस्टर्स तक ही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स WhatsApp से किसी ऐसे व्यक्ति को मैसेज भेज सकते हैं जो Arattai उपयोग कर रहा हो। यानी कि यूजर्स Arattai ऐप बिना खोलने ही Arattai यूजर से बातचीत की सुविधा मिल सकता है। संभावना है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म यूरोपीय संघ (EU) के नियमों के चलते इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

EU का डिजिटल मार्केट्स एक्ट बड़ी टेक कंपनियों के एकाधिकार को रोकना चाहता है। WhatsApp जैसे बड़े मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए अन्य सर्विस के लिए ओपन कम्युनकेशन चैनल रखना भी जरूरी है। आपको बता दें कि ऐसा लग रहा है कि नियमों का पालन करने के लिए क्रॉस-कम्पैटिबिलिटी की सुविधा सिर्फ यूरोपीय बाजारों में ही उपलब्ध होगी। WhatsApp ने भारत समेत अन्य क्षेत्रों में इस फीचर के विस्तार करने की कोई जानकारी नहीं दी है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Arattai, WhatsApp, Zoho Corporation, Sridhar Vembu

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. WhatsApp, Telegram अब बिना सिम कार्ड के नहीं चलेंगे, सरकार का बड़ा फैसला
#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp, Telegram अब बिना सिम कार्ड के नहीं चलेंगे, सरकार का बड़ा फैसला
  2. WhatsApp, Telegram जैसे ऐप्स पर करना होगा प्रत्येक छह घंटे में लॉगिन, जल्द लागू होगा रूल!
  3. Asteroid 433 Eros: आज बड़े एस्टरॉयड को LIVE देखने का मौका! नोट कर लें समय
  4. Redmi Note 16 Pro Plus में मिल सकता है 200MP कैमरा!
  5. Huawei Pura X2: हुवावे का टैबलेट जैसा फोल्डेबल फोन 2026 में हो सकता है लॉन्च!
  6. Jio दे रही डेली 3GB इंटरनेट, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Netflix, फ्री बेनिफिट्स वाले धांसू प्लान
  7. Edifier Airpulse A60 डेस्कटॉप Hi-Fi ब्लूटूथ स्पीकर हुए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Sennheiser के हाई-रिजॉल्यूशन साउंड वाले HDB 630 हेडफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  9. 27 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ KTC गेमिंग मॉनिटर हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  10. '25 साल बाद लौटी Tata की Sierra कार, इमोशन के साथ अब और ज्यादा प्रीमियम'
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.