WhatsApp कर रहा क्रॉस मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग, Arattai से भी हो पाएगी बात
Zoho के सीईओ श्रीधर वेम्बू ने Arattai की कंपेटिबिलिटी और उपयोगिता बढ़ाने के लिए एक ऐसे फीचर का सुझाव दिया है। जी हां इस साल सितंबर में वेम्बू ने ऐप्स के बीच मैसेजिंग प्रोटोकॉल को स्टैंडर्ड करने का सुझाव दिया था। यह उसी प्रकार है जैसे कि आज के समय में UPI कई ऐप्स पर काम करता है। X पर उन्होंने इस पर पोस्ट किया और अन्य इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से भी इस पर विचार करने का अनुरोध किया, जिसे यूजर्स के लिए एक आसान इकोसिस्टम तैयार हो सके।