• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • C 295 Transport Plane : एयरफोर्स को मिला पहला ट्रांसपोर्ट प्‍लेन, 55 और आएंगे, जानें इनकी खूबियां

C-295 Transport Plane : एयरफोर्स को मिला पहला ट्रांसपोर्ट प्‍लेन, 55 और आएंगे, जानें इनकी खूबियां

What is C 295 Transport Plane : स्पेन के सेविले शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरफोर्स प्रमुख वी.आर. चौधरी को प्‍लेन सौंपा गया।

C-295 Transport Plane : एयरफोर्स को मिला पहला ट्रांसपोर्ट प्‍लेन, 55 और आएंगे, जानें इनकी खूबियां

एयरफोर्स ने 6 दशक पुराने एवरो-748 विमानों को बदलने का फैसला किया है, जिसके लिए वह C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन खरीद रही है।

ख़ास बातें
  • इंडियन एयरफोर्स को उसका पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन मिल गया है
  • एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने इसे डिलिवर किया
  • स्पेन के सेविले शहर में आयोजित हुए कार्यक्रम में हैंडओवर किया गया प्‍लेन
विज्ञापन
इंडियन एयरफोर्स को उसका पहला C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन मिल गया है। एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने बुधवार को इसे डिलिवर किया। एयरफोर्स को एडवांस बनाने के मकसद से सरकार ने एयरबस के साथ 2 साल पहले डील की थी। कुल 21,935 करोड़ रुपये में 56 C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेनों को खरीदने पर सहमति बनी थी। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार,  बुधवार को पहले प्‍लेन की डिल‍िवरी से इसकी शुरुआत हो गई। स्पेन के सेविले शहर में आयोजित एक कार्यक्रम में एयरफोर्स प्रमुख वी.आर. चौधरी को प्‍लेन सौंपा गया। 

सेविले शहर में एयरबस का कारखाना है। साल 2025 तक एयरबस को वहां 16 C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन तैयार करने हैं। बाकी के 40 विमानों को भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के साथ साझेदारी में तैयार किया जाएगा। 

पिछले साल अक्‍टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में इन विमानों की मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी की आधारशिला रखी थी। यह किसी प्राइवेट कंपनी की ओर से भारत में तैयार किया जाने वाला पहला मिलिट्री एयरक्राफ्ट होगा। इंडियन एयरफोर्स ने 6 दशक पुराने एवरो-748 विमानों को बदलने का फैसला किया है, जिसके लिए वह C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन खरीद रही है। 

C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन की खूबियां

  • C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन की क्षमता 5-10 टन है।
  • यह अपने साथ 71 सैनिकों या 49 पैरा-ट्रूपर्स को ले जा सकता है।
  • यह उन जगहों तक साजो-सामान को पहुंचा सकता है, जहां भारी विमान नहीं पहुंच सकते। 
  • पैराशूट से सामान गिराने और सैनिकों को उतारने के लिए यह उपयोगी हो सकता है। 
  • आपदा की स्थिति और समुद्री तट वाले इलाकों में गश्‍ती के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है। 

पिछले साल इस समझौते पर साइन किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, एयरबस ने कहा कि C295 प्रोग्राम के जरिए वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्‍लेन मैन्‍युफैक्‍चरिंग और उनके मेंटनेंस की वर्ल्‍ड क्‍लास सर्विसेज को भारत में लाएगी। इसी साल मई में भारत लाए जा रहे C-295 ट्रांसपोर्ट प्‍लेन ने अपनी पहली उड़ान को सफलता के साथ पूरा किया था।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. विवाह प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाणपत्र कैसे करें डाउनलोड, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
  2. Amazon Great Republic Day Sale 2026: 16 जनवरी से शुरू होगी साल की पहली अमेजन सेल, ऑफर्स का हुआ खुलासा!
  3. OnePlus का नया पावरफुल फोन लीक, फ्लैगशिप चिपसेट और 9000mAh की विशाल बैटरी का दावा!
  4. रेलवे सीजन पास UTS से RailOne ऐप में कैसे करें ट्रांसफर, जानें पूरी प्रक्रिया
  5. 22 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी! इस दावे ने छेड़ दी बड़ी बहस, Microsoft ने कहा...
  6. CMF Headphone Pro में होगी 100 घंटे की बैटरी! 13 जनवरी को है भारत में लॉन्च
  7. सोशल मीडिया पर पोस्ट 'Like' करना भी अब ऑफिस रूल? Reddit पोस्ट ने छेड़ी बहस
  8. e-Aadhaar कैसे करें डाउनलोड, कैसे करें इस्तेमाल, ये है पूरी प्रक्रिया
  9. OnePlus 16 सीरीज में Pro मॉडल की होगी वापसी! लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  10. चेहरे पहचानता है Xiaomi का नया सिक्योरिटी कैमरा! 3K रिकॉर्डिंग, 5MP सेंसर, AI ट्रैकिंग से लैस, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »