पिछले कुछ हफ्तों से चल रहे IPL (Indian Premier League) टूर्नामेंट को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड ने खुद इस जानकारी को प्रैश स्टेटमेंट और सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा किया है। आज, मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL GC) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने एक आपातकालीन बैठक में यह फैसला लिया। बोर्ड ऐसा करने पर इसलिए मजबूर हुआ है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों एक से ज्यादा टीम के कई खिलाड़ी और मैनेजमेंट के कुछ लोग कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) निकले हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि टूर्नामेंट वापस कब शुरू होगा, लेकिन बोर्ड अपने बयान में कह चुका है कि प्लेयर्स को वापस अपने घर भेजा जा रहा है।
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल (IPL) को
सस्पेंड करने का फैसला किया गया है। बोर्ड ने IPL के ट्विटर हैंडल के जरिए भी इसकी
घोषणा की है। यह कदम पिछले कुछ दिनों में कई टीम्स के प्लेयर्स और मैनेजमेंट के लोगों के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है। इसी के चलते सोमवार को होने वाले मैच को भी स्थगित किया गया था और आज के मैच को भी स्थगित किए जाने की खबर आ रही थी कि अचानक बोर्ड ने टूर्नामेंट को पोस्टपोन (आगे के लिए टाल दिया) कर दिया।
लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने प्रेस को दिए बयान में कहा कि टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित किया गया है। यह भी कहा गया है कि सही समय आने पर टूर्नामेंट को वापस आयोजित किए जाने की कोशिश भी होगी। हालांकि, यह भी साफ कर दिया गया है कि मई महीने में इसकी संभावना नहीं है। बता दें कि सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच एल बालाजी (Lakshmipathy Balaji) तथा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो गेंदबाज संदीप वॉरियर (Sandeep Warrier) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के कोरोना टेस्ट रिज़ल्ट पॉजिटिव आए थे, जिसके चलते दो IPL मैच स्थगित हुए और इसके बाद मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी COVID-19 पॉजिटिव पाए गए।
इस महामारी और त्रासदी के बीच लोग IPL के आयोजन की आलोचनाएं कर रहे थे, लेकिन BCCI का कहना था कि उन्होंने मजबूत 'बायो-बबल' (Bio-Bubble) बनाया है, जिसके बाद 29 मैच सफलतापूर्वक कराए भी गए। हालांकि, इस महामारी के सामने यह मजबूत बायो-बबल भी फेल हो गया और अब कई खिलाड़ी खतरे में पड़ गए हैं।