इटैलियन ऑटो ग्रुप पियाजियो (Piaggio) की इंडियन सब्सिडरी ‘पियाजियो वीकल्स' ने भारत में उसके पॉपुलर वेस्पा (Vespa) स्कूटर का जस्टिन बीबर एक्स (
JUSTIN BIEBER X) एडिशन लॉन्च किया है। यह कोई सस्ता स्कूटर नहीं है।
कीमत 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर है, जिसकी भारत में 10 से भी कम यूनिट्स बेची जाएंगी। कंपनी ने पिछले साल पहली बार इस स्कूटर को पेश किया था और दुनिया में इसे काफी लिमिटेड रूप में सेल किया गया है।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का कहना है कि यह लिमिटेड-एडिशन मॉडल है। इसे कनाडाई पॉप स्टार ने डिजाइन किया है और जल्द प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डिएगो ग्रैफी ने कहा कि हम भारत में जस्टिन बीबर एक्स वेस्पा (JUSTIN BIEBER X VESPA) का कलेक्टर एडिशन पेश करने के लिए उत्साहित हैं।
जैसाकि हमने बताया यह एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर है। कंपनी ने इसमें 150cc का इंजन लगाया है। भारत में इसी इंजन के साथ स्कूटर को लिया जा सकेगा, जबकि ग्लोबल लेवल पर इसका 50 सीसी और 125 सीसी इंजन भी लॉन्च किया गया था। कंपनी ने भारत के हिसाब से पर्यावरण नियमों को पूरा किया है और बीएस6 को इसमें जोड़ा है।
स्कूटर को सबसे खास बनाती है इसकी संख्या। भारत में इसकी 10 से भी कम यूनिट्स बेची जाएंगी। ऐसे में जस्टिन बीबर के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं होगा। मुमकिन है कि ये स्कूटर भारत में डिमांड बनाएंगे और पूरी तरह से सोल्ड आउट हो जाएंगे।
स्कूटर की सबसे बड़ी खूबी इसका वाइट कलर है। यह ना सिर्फ बॉडी में बल्कि रिम्स की सैडल, ग्रिप्स और स्पोक तक दिखाई देता है। ब्रैंड का लोगो और बॉडी पैनल दी गई फ्लेम भी सफेद रंग की है। इसके अलावा यह स्कूटर मॉडर्न फील देता है। यह आपके स्मार्टफोन से भी कनेक्ट हो जाता है और तमाम हाईटेक फीचर्स ऑफर करता है।