उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद ने एक ऐसा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार किया है जिसकी मदद से इस विभाग के विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन लगेगी। ये खबर
हिंदुस्तान ने उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक सूत्रों के हवाले से दी है।
रिपोर्ट में लिखा गया है कि इस योजना की मदद से सरकार अन्य-अन्य विभाग में हो रहे पैसे के दुरुपयोग को रोकना चाहती है। योजना के तहत शिक्षकों को अब सुबह विद्यार्थियों की उपस्थिति लेने के बाद अपने मोबाइल से बेसिक शिक्षा परिषद को मैसेज भेजना होगा।
आने वाले दिनों में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक अपने कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की हाजिरी रजिस्टर में बनाने के बाद परिषद को अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजेंगे। मैसेज के पहुंचते ही परिषद के सॉफ्टवेयर में विद्यार्थियों की हाजिरी लग जाएगी।
रिपोर्ट में सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ऑनलाइन हाजिरी के आधार पर विद्यार्थियों के मिड डे मील (एमडीएम) में वितरण समेत अन्य सभी सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों को सही तरीके से दिलाया जा सकेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: