URBAN ने लाइफस्टाइल और वेलनेस टेक सेक्टर में शुरुआत करते हुए भारतीय बाजार में Nuvo Portable Blender लाइनअप को लॉन्च कर दिया है।
Photo Credit: URBAN
URBAN Nuvo 500 में BPA फ्री बिल्ड है।
URBAN ने लाइफस्टाइल और वेलनेस टेक सेक्टर में शुरुआत करते हुए भारतीय बाजार में Nuvo Portable Blender लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में Nuvo 450, Nuvo 500, Nuvo 600 और Nuvo Max शामिल हैं। इन ब्लेंडर को पोर्टेबिलिटी के साथ-साथ डेली उपयोग और परफॉर्मेंस पर फोकस करके तैयार किया गया है। Nuvo ब्लेंडर में 20 हजार आरपीएम कॉपर कोर हाई-परफॉर्मेंस मोटर दी गई है। यहां हम आपको Nuvo के पोर्टेबल ब्लेंडर्स के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Nuvo 450 की कीमत 1,999 रुपये, Nuvo 500 की कीमत 2,199 रुपये, Nuvo 600 की कीमत 2,499 रुपये और Nuvo Max की कीमत 2,599 रुपये है। ये ब्लेंडर काला, सफेद, गुलाबी और नीला रंगों के विकल्प में आते हैं। Nuvo सीरीज के साथ 1 साल की वारंटी आती है। ये ब्लेंडर्स बिक्री के लिए URBAN की वेबसाइट और भारत में चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
URBAN Nuvo Portable Blender लाइनअप में 4 मॉडल जैसे कि Nuvo 450, Nuvo 500, Nuvo 600 और Nuvo Max शामिल हैं। हर मॉडल को अलग-अलग जरूरतों जैसे कि सिंगल-सर्विंग स्मूदी से लेकर फैमिली के लिए उचित ब्लेंड को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। Nuvo ब्लेंडर में 20 हजार आरपीएम कॉपर कोर हाई-परफॉर्मेंस मोटर दी गई है, जिससे 30 सेकंड से भी कम समय में स्मूद ब्लेंडिंग मिलती है। इनमें 6-फेस स्टेनलेस स्टील ब्लेड हैं जो बर्फ, मेवा और जमे हुए फलों को क्रश कर सकते हैं। हर मॉडल में BPA फ्री फूड ग्रेड कंटेनर और एक स्मार्ट मैग्नेटिक सेफ्टी लॉक है। इनमें एक ड्यूल बैटरी सेटअप दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 20 ब्लेंड तक सपोर्ट करता है। ब्लेंडर को टाइप-सी फास्ट चार्जिंग से 1-2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। ये ब्लेंडर वजन में हल्के और साइज में कॉम्पैक्ट होने के चलते कहीं भी ले जाने आसान हैं।
Nuvo 450
Nuvo 450 एक 450 मिलीलीटर कैपेसिटी वाला कॉम्पैक्ट और लाइट ब्लेंडर है। यह सिंगल सर्विंग, फिटनेस शेक और छोटी फैमिली के उपयोग के लिए बेस्ट है। इसमें URBAN का कॉपर कोर मोटर, स्टेनलेस स्टील आइस-क्रशर ब्लेड, BPA फ्री कंटेनर और टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Nuvo 500
यह 500 मिलीलीटर कैपेसिटी के साथ कॉम्पैक्टनेस और पावर प्रदान करता है। इसे स्मूदी, शेक और फलों को ब्लेंड करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसमें एक स्मार्ट मैग्नेटिक सेफ्टी लॉक और BPA फ्री बिल्ड शामिल है, जिसे स्टूडेंट और युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है।
Nuvo 600
Nuvo 600 एक 600 मिलीलीटर कैपेसिटी और कठोर सामग्रियों के लिए ज्यादा पावर प्रदान करता है। इसके जरिए मेवे, जमे हुए फल और बर्फ को आसानी से ब्लेंड किया जा सकता है। सिपर केप के साथ टेक्सचर्ड कंटेनर प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है।
Nuvo Max
Nuvo Max में दो BPA फ्री जार 500 मिलीलीटर और 300 मिलीलीटर मिलते हैं। इसके जरिए यूजर्स एक साथ अलग-अलग चीजें कर सकते हैं। यह खासतौर पर डेली इस्तेमाल में ज्यादा ड्यूराबिलिटी और लचीलापन चाहने वाले ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन