ऐप के जरिए कैब सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली Uber के पहली तिमाही के रेवेन्यू में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे डिमांड बढ़ना एक बड़ा कारण है। कैब के अलावा उबर डिलीवरी सर्विस भी देती है। इसकी दोनों सर्विसेज के लिए बुकिंग्स बढ़ी हैं। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 8.8 अरब डॉलर (लगभग 72,000 करोड़ रुपये) का रहा।
Agence France-Presse की
रिपोर्ट के अनुसार, उबर को पहली तिमाही में 15.7 करोड़ डॉलर (लगभग 1,300 करोड़ रुपये) का लॉस हुआ है। कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव, Dara Khosrowshahi ने बताया कि उबर अपने बिजनेस की एफिशिएंसी बढ़ाने के जरिए प्रॉफिट में पहुंचने की कोशिश में जुटी है। अमेरिका, लैटिन अमेरिका और कनाडा में ग्रॉस बुकिंग्स और ट्रिप्स में काफी बढ़ोतरी हुई है। Khosrowshahi ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े टूल्स की मदद से कैब के पहुंचने के समय को अनुमान बेहतर हुआ है। उनका कहना था कि उबर ने बड़े डेटा मॉडल्स का इस्तेमाल कर यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की योजना बनाई है।
ग्रॉसरी ओर अल्कोहल जैसे आइटम्स की डिलीवरी में भी उबर ने इनवेस्टमेंट किया है। कंपनी को आगामी तिमाहियों में वर्कफोर्स की संख्या में बदलाव नहीं होने की उम्मीद है। उबर ने कॉस्ट में कमी लाने के उपाय भी किए हैं। भारत में उबर ने Tata Motors के साथ एनवायरमेंट फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ी एक बड़ी डील की है। इसके तहत
उबर को टाटा मोटर्स के 25,000 XPRES–T इलेक्ट्रिक व्हीकल की सप्लाई की जाएगी। इन इलेक्ट्रिक सेडान का इस्तेमाल Uber अपनी प्रीमियम कैटेगरी की सर्विस में करेगी। XPRES–T की बैटरी 26 kWh और 25.5 kWh की है। इसे 0-80 प्रतिशत तक क्रमशः 59 मिनट और 110 मिनट में फास्ट चार्जिंग के इस्तेमाल से चार्ज किया जा सकता है।
Uber के बेड़े में शामिल होने वाले इन EV का इस्तेमाल दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु में किया जाएगा। XPRES–T का शुरुआती प्राइस 13.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसकी रेंज लगभग 315 किलोमीटर की है। इस पर 2.6 लाख रुपये की FAME सब्सिडी मिलती है। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर, Shailesh Chandra ने एक स्टेटमेंट में बताया था, "देश में सस्टेनेबल मोबिलिटी बढ़ाने की प्रतिबद्धता के अनुसार, उबर के साथ पार्टनरशिप कर हमें खुशी है। इससे फ्लीट सेगमेंट में हमारी पोजिशन और मजबूत होगी।"