बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं। वह रोज़ाना सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, ताकि अपने फैन्स से जुड़े रहें। लेकिन बिना तथ्य जाने कुछ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महानायक को भी भारी पड़ सकता है, इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में सामने आया है। यूं तो इससे पहले भी कई बार अमिताभ बच्चन फेक न्यूज़ साझा करके ट्रोल्स के निशाने पर आ चुके हैं और अब एक बार फिर उन्होंने यही ग़लती कर डाली।
दरअसल, Amitabh Bachchan ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें रितिका जैन नाम की यूज़र ने नक्शे की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें भारत रोशनी से जगमता दिख रहा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, "विश्व जब डगमगा रहा था। हिंदुस्तान जगमगा रहा था। आज की तस्वीर यही बयां कर रही है।" इस तस्वीर की प्रमाणिकता जाने बगैर बिग बी ने इसे अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर कर दिया।
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट को साझा करते हुए लिखा, “दुनिया देख रही है कि हम एक हैं।” फिर क्या महानायक द्वारा इतनी बड़ी गलती देख फैन्स ने भी उन्हें ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनके ट्वीट को फर्जी बताते हुए एक यूजर ने लिखा, “और फर्जी खबरों के बादशाह एक व्हाट्सऐप फॉर्वर्ड के साथ वापस आ गए हैं।” यहां तक कि यूज़र ने यह भी कह दिया कि ट्विटर को अमिताभ बच्चन पर बैन लगा दें, ताकि उन्हें रोज़-रोज़ की शर्मिंदगी से बचाया जा सके।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी कि देशभर में लोग अपने घरों की लाइटें बंद कर रविवार रात 9 बजे से 9 मिनट के लिए दिये, मोमबत्ती या फिर अपने फोन का फ्लैश जलाकर कोरोना के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लें और लोगों ने बिल्कुल वैसा किया भी। हालांकि, इसको देखते हुए कई फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर छाने लगी, उसमें से एक है अमिताभ बच्चन द्वारा साझ की गई ये तस्वीर।
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब उन्होंने कोई फेक न्यूज़ साझा की है। इससे पहले 23 मार्च को भी उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें दावा किया गया था कि ताली बजाने और शंख बजाने से होने वाला कंपन्न कोरोना वायरस को खत्म करने का काम करता है।
हालांकि, इस फेक खबर पर PIB प्रेस इंफोर्मेंशन ब्यूरो ने भी इसे गलत बताते हुए कहा कि ताली बजाने वाले कंपनी से कोरोना वायरस खत्म नहीं होता, यह पूरी तरह से फेक न्यूज़ है।
इसके चौथे दिन बिग बी ने एक वीडियो साझा की, जिसमें कहा गया था कि COVID-19 मक्खियों से भी फैल सकता है। हालांकि, यह सब फेक न्यूज़ थी।