टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के डीलरशिप ने Toyota Innova Crysta के डीजल वेरिएंट की बुकिंग टेंपरेरी तौर पर बंद कर दी है। कंपनी ने कहा कि इसके पीछे की वजह डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड बताई है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि "Toyota Innova ने भारत में 2005 में अपनी शुरुआत करने के बाद से काफी लोकप्रियता हासिल की है।"
Innova अपने सेगमेंट हमेशा से अन्य मॉडल्स की तुलना में आगे रही है। कंपनी ने ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों के हिसाब से बीते कुछ सालों में व्हीकल में कई सुधार और बदलाव किए हैं, जिसमें लग्जरी फीचर्स, कंफर्ट और परफॉर्मेंस शामिल है। इसी प्रकार सेकेंड जनरेशन की इनोवा क्रिस्टा अपने सेगमेंट में लीडर होते हुए ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। भारत में अपनी ब्रांड क्वालिटी, मजबूती और भरोसे के साथ करीब 10 लाख ग्राहकों की पसंद बनी है। इस कार को निजी और व्यावसायिक दोनों ही तौर पर काफी पसंद किया जाता है।
अब ज्यादा डिमांड के चलते इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट का वेरिंट पीरियड बढ़ गया है और इसके चलते TKM ने डीजल वेरिएंट के लिए ऑर्डर लेना टेंपरेरी तौर पर बंद करने का फैसला लिया है। TKM के सेल्स और स्ट्रेटजिक मार्केटिंग एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने एक स्टेटमेंट में कहा कि "एक कस्टमर-सेंट्रिक कंपनी के तौर पर हम उन ग्राहकों को पहले व्हीकल सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ही डीलर्स से बुकिंग कर ली है। हालांकि इस दौरान इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल वेरिएंट के लिए ऑर्डर लेना जारी रहेगा।" उन्होंने आगे कहा कि टोयोटा के इस मॉडल को लेकर ग्राहकों का रिस्पॉन्स पहले के मुकाबले काफी ज्यादा अलग रहा है।
Toyota Innova Crysta का इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Toyota Innova Crysta दो इंजन ऑप्शन में आती है, जिसमें पहला 2393cc का डीजन इंजन दिया गया है जो कि 3400 Rpm पर 150 PS की पावर और 1400 - 2800 Rpm पर 343 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 2694cc पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5200 Rpm पर 166 PS की पावर और 4000 Rpm पर 245 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एमयूवी 7 या 8 सीटर ऑप्शन में आती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 5 स्पीड मैनुअल और सीक्वेंशल शिफ्ट के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।