Tesla की कारों में दुर्घटना की संभावना को देखते हुए कंपनी ने बड़ी संख्या में कई मॉडल रिकॉल करने का फैसला किया है। चीन में कंपनी लगभग हर कार को रिकॉल करने की तैयारी रही है। इनकी संख्या 11 लाख के लगभग बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि चीन में टेस्ला की कारों में सेफ्टी से संबंधित एक बड़ी खामी पाई गई है जिसके कारण कारों के क्रैश होने और दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है।
Elon Musk की कार कंपनी Tesla दुनिया की सबसे बड़ी कार मेकर कंपनियों में शुमार है। अब चीन में कंपनी की कारों में कुछ खामियां सामने आई हैं जिसके कारण यहां लगभग हर कार को रिकॉल किया जा रहा है।
Bloomberg के अनुसार, 29 मई से कंपनी 11,04,622 कारों को रिकॉल करने का काम शुरू करने जा रही है। ये वह सभी कारें होंगीं जो 12 जनवरी 2019 से लेकर 24 अप्रैल 2023 के बीच में बनी हैं। ये संख्या उन कारों के लगभग बराबर ही है जितनी कारें
टेस्ला ने पिछले 4 सालों के भीतर चीन में अब तक बेची हैं।
रिकॉल किए जा रहे मॉडल में Model S, Model X, Model 3, Model 6 आदि शामिल हैं। रेग्युलेटर की ओर से यहां कारों में कुछ खामियां बताई गई हैं जिसके मुताबिक, अगर ड्राइवर गैस पैडल को बहुत देर तक दबाए रखता है तो इससे कार के क्रैश होने का संभावित खतरा बनता है। यह सुरक्षा के लिहाज से काफी गंभीर मुद्दा बताया गया है। बताए गए मुद्दे के संबंध में टेस्ला की ओर से जरूरी कदम उठाने की बात कही गई है। कंपनी ने कहा है कि वह जरूरी एडजस्टमेंट इसमें करेगी और नए नोटिफिकेशन फीचर को भी जोड़ेगी जिससे रिस्क को ज्यादा से ज्यादा घटाया जा सके।
इससे पहले
Tesla ने फरवरी में 3 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल किया था। इसकी इलेक्ट्रिक कारों में ड्राइविंग असिस्टेंस टेक्नोलॉजी में गड़बड़ी आ जाने की खबर सामने आई थी। इस गड़बड़ी के कारण कंपनी ने 3 लाख 63 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को रिकॉल किया था। इनमें कई मॉडल्स शामिल थे जिसमें Model S, Model X, Model और 3 Model Y भी था। रिकॉल किए गए ये मॉडल 2016 से 2023 के बीच निर्मित बताए गए थे। इनमें कंपनी ने फुल सेल्फ ड्राइविंग बीटा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। जिसमें खराबी आने की बात सामने आई थी। फिलहाल चीन में Tesla के बड़ी मुश्किल सामने आ रही है।