सिंगल चार्ज में 437km चलने वाली Nexon EV Prime और Nexon EV Max जेट एडिशन लॉन्च, देसी दाम में विदेशी फील

Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी है। इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस और 245 एनएम का टार्क जनरेट करती है। रेंज की बात करें तो Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 3 सितंबर 2022 16:09 IST
ख़ास बातें
  • Nexon EV Prime जेट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये है।
  • Nexon EV Max जेट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 19.54 लाख रुपये रखी गई है।
  • Nexon EV Prime और EV Max का जेट एडिशन लॉन्च कर दिया है।

Photo Credit: Tata Motors

Tata Motors ने शुक्रवार को Nexon EV Prime और EV Max का जेट एडिशन लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि नई Nexon EV  जेट एडिशन टॉप-स्पेक XZ+ Lux ट्रिम वेरिएंट है। इन ईवी में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा कोई भी टेक्निकल या मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Nexon EV Prime और EV Max के जेट एडिशन के फीचर्स और स्पेसिपिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 

Nexon EV Prime और Nexon EV Max जेट एडिशन की कीमत


कीमत की बात की जाए तो कंपनी ने Nexon EV Prime जेट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये और Nexon EV Max जेट एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 19.54 लाख रुपये रखी गई है।

Nexon EV Prime और Max में स्टारलाइट ड्यूल पेंट फिनिशिंग नजर आती है। ब्रॉन्ज बॉडी और सिल्वर रूफ के साथ स्टारलाइट ड्यूल पेंट फिनिशिंग भी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट को ग्लॉस ब्लैक या सिल्वर एक्सेंट के साथ बदला गया है। जेट एडिशन की विंडो के नीचे बेल्ट लाइन ग्लॉस ब्लैक में नजर आती है। ब्रॉन्ज और ब्लैक थीम Nexon EV के इंटीरियर में भी नजर आती है। Nexon EV के डैशबोर्ड और डोर पैनल पर नया ब्रॉन्ज ट्रिम है। वहीं ईवी के लैदरेट डोर पैड भी नए ग्रेनाइट ब्लैक फिनिशिंग से लैस हैं। अगर सीट्स की बात करें तो व्हाइट अपहोल्सट्री में नई ब्रॉन्ज कंट्रास्ट की सिलाई है। एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल के चारों ओर इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट भी ब्लैक कलर में हैं।
 

Tata Nexon EV Max के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का पॉवरफुल लीथियम आयन बैटरी है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। रेंज की बात करें  EV Max सिंगल चार्ज में ARAI क्लेम के मुताबिक 437 किमी तक चलती है।
 

Tata Nexon EV के स्पेसिफिकेशंस


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम आयन बैटरी है। इलेक्ट्रिक मोटर 129 पीएस और 245 एनएम का टार्क जनरेट करती है। रेंज की बात करें तो Nexon EV की अधिकतम 312 किमी रेंज है। इसमें Ziptron टेक्नोलॉजी दी गई है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale 2025: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15 हजार वाले टैबलेट पर डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  2. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  3. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  4. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  5. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  8. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  9. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
  10. itel S9 Star: Rs 899 रुपये में AI फीचर वाले TWS ईयरबड्स लॉन्च, यहां से खरीदें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.