Silence Urban Mobility ने इस महीने की शुरुआत में यूके में अपना नया S01+ इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया। नए मॉडल के लिए कंपनी दावा करती है कि यह 125cc मोटरसाइकिल के बराबर पावर जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, रेंज को लेकर दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 137 km दौड़ सकता है। पावर के मामले में भी स्कूटर दमदार है। Silence का दावा है कि S01+ 3.9 सेकंड में 48 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
Silence S01+ को यूके में £6,795 (करीब 6.5 लाख रुपये) में
लॉन्च किया गया है। वहीं, अपनी मूल मार्केट - स्पेन में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत €7,550 (लगभग 6.3 लाख रुपये) है।
खासियतों की बात करें, तो Silence S01+ में 7.5KWh क्षमता की इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट है, कंपनी के दावे अनुसार, स्कूटर को 100km/h की टॉप स्पीड पकड़ने में मदद कर सकती है। जैसा कि हमने बताय, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.9 सेकेंड में 0 से 48 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। S01+ में स्पोर्ट मोड और पुश-टू-पास मोड सहित कई राइड मोड हैं। पुश-टू-पास ओवरटेकिंग मोड में यह स्कूटर सबसे ज्यादा पावर जनरेट करता है और 110 किमी/घंटा की स्पीड पर पहुंच सकता है। हालांकि, इसका असर रेंज पर भी पड़ेगा और यूजर को कम रेंज मिलेगी।
S01+ को शहरी वातावरण के हिसाब से डिजाइन किया गया है। साइलेंस का कहना है कि स्पोर्ट मोड S01+ के रिस्पॉन्स टाइम और एक्सेलेरेशन दोनों में सुधार करता है। स्कूटर में एडजस्टेबल सस्पेंशन और बेहतर डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है। S01+ का बॉडीवर्क एन्थ्रेसाइट ग्रे और रेड एक्सेंट में पेंट किया गया है।
S01+ में 5.6kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो 240V पावर आउटलेट द्वारा 8 घंटे तक चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसका बैटरी पैक एक बार चार्ज होने पर लगभग 137 किमी की रेंज निकाल सकता है। इसमें एलईडी हेडलाइट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और एक यूएसबी पोर्ट है। S01+ लगभग 200kg का अधिकतम भार उठाने में सक्षम है। बिना बैटरी के इस ई-मोटो स्कूटर का वजन 11 किलो है।