• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने की इस चीनी कपड़ा ब्रांड की Amazon पर सेल को बैन करने की मांग

दिल्ली हाई कोर्ट ने की इस चीनी कपड़ा ब्रांड की Amazon पर सेल को बैन करने की मांग

दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक जनहित याचिका (PIL) पर नोटिस जारी कर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को Amazon.in के माध्यम से एक ब्रांड Shein द्वारा उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, निलंबित करने, रेगुलेट करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की।

दिल्ली हाई कोर्ट ने की इस चीनी कपड़ा ब्रांड की Amazon पर सेल को बैन करने की मांग

याचिका में Shein के साथ सभी तरह की साझेदारी को आंशिक रूप से निलंबित करने के लिए Amazon को अदालत का निर्देश देने की मांग की गई है।

ख़ास बातें
  • याचिका अधिवक्ता प्रीत सिंह ओबेरॉय और आमेर वैद्य के माध्यम से दायर थी।
  • Amazon.in ने 12 जुलाई 2021 को प्राइम सेल के बारे में विज्ञापन दिया था।
  • सीमा तनाव के दौरान बैन की जाने वाली चीनी एप्स में Shein भी शामिल थी।
विज्ञापन
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एक जनहित याचिका (PIL) पर नोटिस जारी कर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को Amazon.in के माध्यम से एक ब्रांड Shein द्वारा उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, निलंबित करने, रेगुलेट करने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की। अनंतिका सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका में भारत संघ से अपील की गई थी कि इसके लिए Amazon.in की लागत पर एक थर्ड पार्टी कमिटी बनाई जाए जो Shein के पास जा रहे भारतीय उपभोक्ताओं के डेटा फ्लो का ऑडिट कर सके।

न्यायमूर्ति डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की बेंच ने शुक्रवार को भारत संघ और प्रतिवादी अमेज़न से जवाब मांगते हुए कोई अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया और मामले को अगस्त के लिए निर्धारित किया। अधिवक्ता प्रीत सिंह ओबेरॉय और आमेर वैद के माध्यम से दायर याचिका में अमेज़न को Shein के साथ सभी तरह साझेदारी को आंशिक रूप से निलंबित करने के लिए अदालत के निर्देश की मांग की गई, जब तक कि अमेज़न भारत सरकार के सूचना मंत्रालय को आश्वस्त नहीं कर सकती कि Shein के साथ किसी भी रूप में कोई डेटा साझा नहीं किया जाता है।

याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक राज सिंह ने प्रस्तुत किया कि 29 जून 2020 की एक नोटिफिकेशन के माध्यम से, Shein ब्रांड नाम से संचालित, स्वामित्व और नियंत्रित आवेदन और प्लैटफॉर्म को मंत्रालय द्वारा भारत में अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। सिंह ने कहा कि अस्थायी प्रतिबंध निर्विवाद रूप से इस निष्कर्ष पर आधारित था कि Shein द्वारा अपने भारतीय ग्राहकों के एकत्र किए गए डेटा का उपयोग इस तरह से किया जा रहा था जो भारत के हित और संप्रभुता के प्रतिकूल था।

उन्होंने आगे तर्क दिया कि जनवरी 2021 में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 अधिनियम की धारा 69 ए के अनुपालन में सूचना प्रौद्योगिकी (जनता द्वारा सूचना की पहुंच को अवरुद्ध करने के लिए प्रक्रिया और सुरक्षा उपाय) नियम 2009 के अनुसार, मंत्रालय ने Shein मोबाइल एप्लिकेशन/भारत में संचालन से मंच को स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया। इसलिए यह एक निर्विवाद तथ्य है कि भारत में Shein ब्रांड और उसके उत्पादों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

हालांकि Amazon.in ने 12 जुलाई 2021 को अपने प्लैटफॉर्म पर होने वाली प्राइम सेल के बारे में विज्ञापन दिया था। Amazon.in द्वारा यह स्पष्ट रूप से विज्ञापित किया गया था कि Shein के उत्पाद बिक्री के हिस्से के रूप में इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

याचिकाकर्ता ने इस मामले में अदालत के हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि Shein को Amazon.in पर "प्राइम सेल" के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचने से प्रतिबंधित नहीं किया गया है, यह देश की अखंडता और संप्रभुता पर गंभीर रूप से प्रभाव डाल सकता है, याचिका में कहा गया। दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव के दौरान भारत द्वारा प्रतिबंधित की जाने वाली अन्य चीनी एप्स में से चीनी कपड़ों की ब्रांड Shein भी शामिल थी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Shein, Shein cloth brand ban, Shein Amazon
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  2. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  3. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  4. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  5. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  6. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  7. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  8. OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
  9. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
  10. Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »