• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • डीजल कारों से ज्‍यादा बिकीं सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड कारें, यूरोप में पहली बार बना रिकॉर्ड

डीजल कारों से ज्‍यादा बिकीं सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारें, यूरोप में पहली बार बना रिकॉर्ड

साल 2021 में यूरोपियन यूनियन में कुल 19 लाख 1 हजार 239 सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों का रजिस्‍ट्रेशन किया गया।

डीजल कारों से ज्‍यादा बिकीं सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारें, यूरोप में पहली बार बना रिकॉर्ड

डीजल गाड़‍ियों का रजिस्‍ट्रेशन 2015 में डीजलगेट घोटाले के बाद से चरमरा गया है।

ख़ास बातें
  • यूरोपियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन ने बताए आंकड़े
  • साल 2021 में बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं
  • 2020 के मुकाबले सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों की बिक्री में आई तेजी
विज्ञापन
बदलती टेक्‍नॉलजी के साथ लोग ऐसे ऑप्‍शन तलाश रहे हैं, जो उन्‍हें ज्‍यादा सुविधा दे। कुछ ऐसा ही कारों के मामले में भी है। सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारें जो इंटरनल दहन (combustion) इंजन और बैटरी दोनों पर काम करती हैं, उन्‍होंने बिक्री के मामले में डीजल कारों को पीछे छोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड बना है यूरोप में, जहां पहली बार ऐसा हुआ है। डेटा बताता है कि डीजल कारों के मुकाबले 48 सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारें ज्‍यादा बिकीं। यह गैप भले ही ज्‍यादा नहीं हैं, लेकिन इसने हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों के क्रेज को सामने रखा है। 

रॉयटर्स के मुताबिक, यूरोपियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन के आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2021 में यूरोपियन यूनियन में कुल 19 लाख 1 हजार 239 सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों का रजिस्‍ट्रेशन किया गया। यह 2020 में रजिस्‍टर्ड 1.1 मिलियन से एक महत्वपूर्ण छलांग है।

वहीं, डीजल गाड़‍ियों का रजिस्‍ट्रेशन 2015 में डीजलगेट घोटाले के बाद से चरमरा गया है। साल 2020 के 2.77 मिलियन से एक तिहाई गिरकर यह 19 लाख 1 हजार 191 हो गया।

इसी तरह, बिक्री के मामले में हर 11 कार में से एक बैटरी-इलेक्ट्रिक थी और कुल 880,000 बैटरी-इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स की सेल हुई।   

सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड कारों में आंतरिक दहन इंजन द्वारा चार्ज की गई एक बैटरी होती है और आम तौर पर इलेक्ट्रिक पावर की मदद से एक लिमिटेड डिस्‍टेस कर सकती है। 

प्लग-इन हाइब्रिड मुख्य रूप से बाहर चार्ज की गई बैटरी से पावर्ड होते हैं। इन्‍हें पर्यावरण के ज्‍यादा अनुकूल माना जाता है, लेकिन इन्‍हें आंतरिक दहन इंजन का भी सपोर्ट होता है। इसके मुकाबले बैटरी-इलेक्ट्रिक कारें सिर्फ बैटरी पर चलती हैं।

कम या जीरो उत्सर्जन वाली गाड़‍ियों के लिए सरकार की सब्सिडी प्रभावी रही। साल 2020 में इसने प्लग-इन हाइब्रिड और बैटरी-इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों की सेल को एक मिलियन के पार पहुंचा दिया। 

प्लग-इन हाइब्रिड को कार मेकर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों में ट्रांजिशन की तकनीक के रूप में देखते हैं। लेकिन एनवायरनमेंटल ग्रुप्‍स की ओर से उनकी आलोचना की गई है, क्योंकि स्‍टडी से पता चला है कि ड्राइवर आंतरिक दहन इंजन पर ज्‍यादा भरोसा करते हैं। इससे गाड़‍ियां अधिक कार्बन उत्‍सर्जन करती हैं। 

वहीं, पेट्रोल सबसे कॉमन ईंधन रहा, लेकिन 2020 के मुकाबले 2021 में पेट्रोल कारों के रजिस्‍ट्रेशन में कमी आई। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 200W साउंड वाले Portronics Iron Beats III पार्टी स्‍पीकर ‘सस्‍ते’ में लॉन्‍च, जानें प्राइस
  2. 23 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ मिल रहा Honor 200 Pro 5G, ये है पूरी डील
  3. OPG Mobility ने Ferrato Defy 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर किया पेश, 80KM रेंज, जानें फीचर्स
  4. ट्रंप के आते ही TikTok की बल्‍ले-बल्‍ले! एक दिन में हट गया बैन
  5. Zebronics Zeb-StudioXOne स्पीकर 240W आउटपुट, 9000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
  6. Android 16 जल्द होगा पेश, मिलेंगे स्प्लिट स्क्रीन मोड जैसे फीचर्स
  7. Apple की अफोर्डेबल iPhone SE 4 के लॉन्च की तैयारी, RAM के मिल सकते हैं 2 ऑप्शन
  8. 83 हजार Km की स्‍पीड से एयरोप्‍लेन जितना बड़ा एस्‍टरॉयड आ रहा पृथ्‍वी के करीब, क्‍या होगा?
  9. ट्रंप के शपथ लेने से पहले बिटकॉइन ने बनाया 1,09,200 डॉलर से ज्यादा का रिकॉर्ड हाई लेवल
  10. Oppo Find N5 से खींच पाएंगे पानी के अंदर फोटोज, होगा सबसे पतला फोल्‍डफोन!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »