इन 5 स्कूटर को अपने मोबाइल से करें कनेक्ट, जानें कीमत

इस लिस्ट में TVS, Suzuki, Bajaj और Ather के स्कूटर शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी स्कूटर्स के बारे में।

इन 5 स्कूटर को अपने मोबाइल से करें कनेक्ट, जानें कीमत

Bajaj Chetak के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में रिवर्स मोड भी मिलता है

ख़ास बातें
  • कई स्कूटर्स में ब्लूटूथ सपोर्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है
  • TVS nTorq, Suzuki Access और Bajaj Chetak इस लिस्ट में शामिल
  • Ather के दो स्कूटर्स भी आते हैं कई आधुनिक फीचर्स से लैस
विज्ञापन
Scooters With Bluetooth Connectivity: देश में अब केवल मोबाइल ही स्मार्ट नहीं रहे, बल्कि अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ-साथ वाहन भी स्मार्ट हो रहे हैं। कुछ समय पहले तक केवल फोर व्हीलर गाड़िया ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आते थे और अब स्कूटर भी आधुनिक हो रहे हैं। देश में कई स्कूटर लॉन्च हुए हैं, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आते हैं। इन स्कूटर के साथ आप अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हैं और इनका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको कॉल, SMS, नोटिफिकेशन्स आदि दिखाता है।

इनमें से कुछ स्कूटर के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल / मैसेज अलर्ट, लास्ट पार्किग लोक्शन जैसे फीचर्स भी देते हैं। इस लिस्ट में TVS, Suzuki, Bajaj और Ather के स्कूटर शामिल हैं। आइए जानते हैं इन सभी स्कूटर्स के बारे में।
 

TVS Ntorq 125

TVS भारत में स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देने वाली पहली कंपनी थी। कंपनी ने Ntorq 125 को इस फीचर के साथ लॉन्च किया था। इस स्कूटर में 124.8cc का इंजन मिलता है, जो 9hp की पावर और 10.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक खासियत ब्लूटूथ सपोर्टेड ऑल-डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मौजूदगी है, जो यूज़र को स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा देता है। इसमें आप कॉल करने वाले यूज़र का नाम या नंबर देख सकते हैं। इसके अलावा आपको नोटिफिकेशन भी देखने को मिलते हैं। इसमें चार्जिंग सॉकेट भी मिलता है, जिसके जरिए आप अपने डिवाइस को चार्ज भी कर सकते हैं। भारत में इस स्कूटर की कीमत 70,555 रुपये (Ex-Showroom) से शुरू होती है।
 

Bajaj Chetak

Bajaj अपने 90 के दशक के बेहद लोकप्रिय स्कूटर चेतक (Chetak) को एक बार फिर बाज़ार में वापस लाई है और इस बार इसे आधुनिक बनाया गया है। नया Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी मोटर 4,080W की पीक पावर जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिगंल चार्ज में 85 से 95 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है और इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 5 घंटों का समय लगाती है। इसकी टॉप स्पीडै 70Kmph है। इसका डिज़िटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर बेहद आधुनिक दिखाई देता है और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह जीपीएस और नेविगेशन भी सपोर्ट करता है। इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है और साथ ही यह पार्किंग असिस्ट, एंटी थेफ्ट सिस्टम और जीयो फेंसिंग सपोर्ट से लैस है। इसकी एक खासियत रिवर्स मोड है, जिसके जरिए आपको इसे पीछे धकेलने के लिए पैरों का इस्तेमाल नहीं करना होगा। भारत में इसकी कीमत 1,15,000 रुपये (Ex-Showroom) से शुरू होती है।
 

Suzuki Access 125

Suzuki का Access 125 भी नया स्कूटर है, जो 124cc के इंजन के साथ आता है और 8hp की पावर और 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CBS (कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है और स्कूटर Suzuki Ride Connect फीचर सपोर्ट करता है। इसमें इन-बिल्ट जीपीएस या नेविगेशन सपोर्ट नहीं मिलता है। हालांकि आप ऐप से अपने फोन को कनेक्ट कर कई स्मार्ट फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं। Access 125 के ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 78,200 रुपये (Ex-Showroom) से शुरू होती है।
 

Suzuki Burgman Street

Access 125 की तरह ही Burgman Street भी 124cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है। इंजन की पावर और टॉर्क भी एक्सेस 125 के समान है। इसमें आपको कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं, जैसे डिवाइस को चार्ज करने के लिए पोर्ट, ग्लव बॉक्स आदि। यह स्कूटर भी Suzuki Ride Connect के साथ आता है। इसमें भी इन-बिल्ट GPS या नेविगेशन का सपोर्ट नहीं मिलता है। Burgman के ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत 86,200 रुपये (Ex-Showroom) है।
 

Ather 450, Ather 450X

Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। इसमें 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिमें इको, राइड और स्पोर्ट शामिल है। इन तीनों में रेंज में अंतर आता है। इको मोड में चला कर यूज़र 75 किलोमीटर की रेंज निकाल सकता है, जबकि राइड और स्पोर्ट में क्रमशः 65 किलोमीटर और 55 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तो मिलती ही है, साथ ही 7-इंच का डिस्प्ले भी मिलता है।

इसका एक और वेरिएंट आता है, जिसका नाम Ather 450X है। इस वेरिएंट में आपको कई अतिरिक्त फीचर्स मिल जाएंगे। Ather 450 की मोटर 5,400W की पीक पावर जनरेट करती है। इसकी बैटरी 5.25 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है और यह 80Kmph की टॉप स्पीड सपोर्ट करता है। वहीं, Ather 450x की मोटर 6,000W की पीक पावर जनरेट करती है और यह 85Km की रेंज देता है। दोनों स्कूटर रिवर्स मोड, टच स्क्रीन डिस्प्ले, जीपीएस और नेविगेशन, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और पार्किंग असिस्ट से लैस आते हैं। इस दोनों स्कूटर्स की कीमतें सब्सीडी के हिसाब से विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Chandra Grahan : 18 सितंबर को लग रहा इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण, क्‍या भारत में दिखेगा?
  2. Sony PS5 Pro धांसू गेमिंग फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  3. NoiseFit Halo 2 स्मार्टवॉच 1.43 इंच AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  4. बिटकॉइन में गिरावट जारी, 56,490 डॉलर का प्राइस 
  5. ChatGPT जैसा टूल हिंदी में! UAE की कंपनी ने पेश किया ‘नंदा LLM AI’, जानें इसके बारे में
  6. OnePlus 13 आया गीकबेंच पर नजर, Snapdragon 8 Gen 4 के साथ देगा दस्तक
  7. Polaris Dawn mission : 41 साल उम्र, 1500 करोड़ की दौलत, आम लोगों के लिए अंतरिक्ष के दरवाजे खोले इस शख्‍स ने
  8. Realme TechLife ने लॉन्‍च किए 43, 50, 55, 65 इंच के UHD स्‍मार्ट टीवी, जानें प्राइस
  9. Vivo X200 सीरीज देगी iPhone 16 को टक्कर, मिलेंगे ऐसे फीचर्स
  10. कौन हैं Piyush Pratik? iPhone 16 के लॉन्‍च में दिखे, IIT दिल्ली से Apple तक पहुंचने का सफर जानें यहां
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »