Samsung ने भारतीय बाजार में आज 183 लीटर का नया सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर पेश कर दिया है।
Photo Credit: Samsung
Samsung सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी 183 लीटर है।
Samsung ने भारतीय बाजार में आज 183 लीटर का नया सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर पेश कर दिया है, जिसमें 8 मॉडल शामिल हैं। ये फ्रिज आकर्षक डिजाइन, एडवांस फीचर्स और शानदार ड्यूरैबिलिटी के साथ भारतीय परिवारों के लिए तैयार किए गए है जो कि किफायती दामों में स्टाइलिश फ्रिज चाहते हैं। ये फ्रिज बेगोनिया और वाइल्ड लिली जैसे फूलों वाले डिजाइन में आते हैं। इसके अलावा ये फ्रिज ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में आएंगे, जिसमें ग्राहकों को 3 स्टार और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग्स का भी विकल्प मिलता है। यहां हम आपको सैमसंग के इन फ्रिज के बारे में बता रहे हैं।
Samsung सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर रेंज के 3 स्टार मॉडल की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 5 स्टार मॉडल की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है।
Samsung सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की नई रेंज में डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ 20 साल की वारंटी आती है। ये फ्रिज एनर्जी की बचत करते हुए शांत तरीके से संचालन करते हैं। स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन के साथ रेफ्रिजरेटर वोल्टेज उतार-चढ़ाव में भी आसान से स्टेबल रहते हैं, जिससे खतरा कम हो जाता है। फ्रिज के अंदर एक एलईडी लैंप दी गई है जो कि रोशनी प्रदान करती है। अंदर दिए गए टफन्ड ग्लास शेल्व्स 175 किलोग्राम तक वजन का लोड रख सकते हैं, जिससे भारी बर्तनों में सामान रखा जा सकता है। वहीं कुछ मॉडल में 11.8 लीटर की अतिरिक्त स्टोरेज के साथ बेस स्टैंड ड्रॉअर भी है। सिंगल डोर फ्रिज की इस रेंज को खूबसूरती को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। बेगोनिया और वाइल्ड लिली फ्लोरल पैटर्न किचेन के लुक को बेहतर बनाते हैं। वहीं इनका स्लीक ग्रैंडे डोर डिजाइन के साथ बार हैंडल प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है।
Samsung भारत के डिजिटल अप्लायंसेज बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट, घुफरान आलम ने कहा कि "हमारी इस नई सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर रेंज के साथ हम सैमसंग के डिजाइन और टेक्नोलॉजी को मिलाकर एक ऐसा उत्पाद ला रहे हैं जो सुंदर भी है और बढ़िया काम भी करता है। फ्लोरल पैटर्न वाले सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर भारतीय ग्राहकों को बहुत पसंद हैं, जो हमारी कुल सिंगल डोर बिक्री का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा हैं। भारतीय ग्राहक अब ऐसे उपकरण चाहते हैं जो उनके घर की सजावट के साथ अच्छे लगें और शानदार प्रदर्शन भी करें। यह नई रेंज यही देती है: स्टाइल, सुविधा और लंबे समय तक भरोसेमंद काम।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन