Samsung ने भारतीय बाजार में अपना सबसे पावरफुल लैपटॉप
Samsung Galaxy Book4 Ultra पेश किया है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ इस लैपटॉप में 16 इंच की AMOLED 2X टच डिस्प्ले मिलती है। यहां हम आपको Samsung Galaxy Book4 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Samsung Galaxy Book4 Ultra Price
Samsung Galaxy Book4 Ultra के Core Ultra 7, 16 GB RAM और RTX 4050 की कीमत 2,33,990 रुपये है। वहीं Core Ultra 9, 32 GB RAM और RTX 4070 की कीमत
2,81,990 रुपये है। यह लैपटॉप बिक्री के लिए Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर आज से उपलब्ध है। यह लैपटॉप मूनस्टोन ग्रे फिनिश में आता है।
Samsung Galaxy Book4 Ultra Specifications
Samsung Galaxy Book4 Ultra में 16 इंच की डायनामिक AMOLED 2X टच डिस्प्ले दी गई है, जिसका 3K रेजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज एडेप्टिव रिफ्रेश रेट है। इसमें ब्राइट कंडीशन में बेहतर विजिबिलिटी के लिए विजन बूस्टर और आखों पर जोर और ग्लेयर को कम करने के लिए एक एंटी-रिफ्लेक्टिव स्क्रीन है। इस लैपटॉप में एडवांस NPU के साथ Intel Core Ultra 9 या 7 प्रोसेसर है। गैलेक्सी बुक4 अल्ट्रा 2.3X एआई एक्सीलरेशन, 10% सीपीयू बूस्ट और 13% जीपीयू बूस्ट प्रदान करता है। NVIDIA TensorRT और DLSS टेक्नोलॉजी 300 से ज्यादा RTX AI गेम्स का सपोर्ट करते हुए फोटो और वीडियो क्वालिटी को बढ़ाती है।
लैपटॉप में 23 प्रतिशत बड़ा वेपोर चेंबर, बेहतर थर्मल कैपेसिटी और हीट और शोर को कम करने के लिए एक ड्यूल फैन डिजाइन है। इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ एकेजी क्वाड स्पीकर और कॉल के लिए ड्यूल माइक्रोफोन शामिल हैं। Galaxy Book4 Ultra में डाटा सिक्योरिटी के लिए सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी चिप है। यह यूएसबी टाइप सी के जरिए 140W एडेप्टर के साथ 30 मिनट में 55 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसमें फास्ट फाइल ट्रांसफर के लिए HDMI 2.1 पोर्ट और थंडरबोल्ट 4 शामिल हैं। Galaxy Book4 Ultra गैलेक्सी इकोसिस्टम के साथ आसानी से इंटीग्रेट होता है, जिसमें कनेक्टेड कैमरा, एआई-एडवांस स्टूडियो इफेक्ट्स, फोटो रीमास्टर, विंडोज कोपायलट, एलई ऑडियो और ऑटो स्विच, सैमसंग स्टूडियो, मल्टी कंट्रोल, सेकेंड स्क्रीन. इजी फोन कनेक्शन, वन यूआई 6 बुक और गुडनोट्स इंटीग्रेशन शामिल है।