राइड शेयरिंग कंपनी लिफ्ट (Lyft Inc) ने वर्कफोर्स को घटाने की घोषणा की है। कंपनी 1200 नौकरियां कम करने जा रही है। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कंपनी बताया कि वह अपने 4000 लोगों के वर्कफोर्स का साइज अब कम करने जा रही है। हाल ही में Lyft में नए सीईओ डेविड रिशर ने जॉइन किया था। Lyft की राइड शेयरिंग ऐप है जिसके माध्यम से ग्राहक राइड शेयर कर सकते हैं।
Lyft Inc ने अपने वर्कफोर्स को 30% घटाने की बात कही है। कंपनी में वर्तमान में 4000 कर्मचारी काम करते हैं। जिनमें से 1200 लोगों को हटाने की बात कही गई है। हालांकि
Reuters के पूछे जाने पर कंपनी की ओर से कोई कमेंट इस बारे में नहीं किया गया, ऐसा कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टीम का साइज इसलिए कम करना चाहती है ताकि राइडर्स और ड्राइवर्स की जरूरतों को और बेहतर तरीके से पूरा किया जा सके।
Lyft में नए सीईओ डेविड रिशर के आने घोषणा मार्च में की गई थी। 17 अप्रैल से उन्होंने अपना काम संभाला। खबर है कि नए सीईओ ने ईमेल के माध्यम से कर्मचारियों को कंपनी में छंटनी होने की सूचना दी।
ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में बताया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब Lyft में छंटनी हो रही है। इससे पहले नवंबर में कंपनी ने 700 लोगों को निकाला था और वर्कफोर्स को 13% कम कर दिया था।
सीईओ Risher इससे पहले Amazon के लिए काम कर चुके हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को छंटनी होने की बात एक सप्ताह पहले ही बता दी गई थी। कंपनी को Uber से कड़ी टक्कर मिल रही है और यह 2019 से ही संघर्ष के दौर से गुजर रही है। मार्केट में कंपनी की शुरुआत 72 डॉलर शेयर प्राइस के साथ हुई थी जो कि अब घटकर 10 डॉलर रह गया बताया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।