पिछले कुछ महीनों से सेल्स में गिरावट का सामना कर रही Renault ने अपनी कारों पर डिस्काउंट की पेशकश की है। देश में कंपनी Kiger, Triber और Kwid की बिक्री करती है। इसकी अप्रैल में देश में सेल्स 14.2 प्रतिशत घटकर 3,707 यूनिट्स की थी। कंपनी के मार्केट शेयर में भी कमी हुई थी।
Renault ने जून के अंत तक अपनी कारों पर कैश डिस्काउंट और अन्य बेनेफिट्स की पेशकश की है। कंपनी ने बताया कि प्रत्येक कस्टमर को 8,000 रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल सकता है। इसने ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच, ग्राम पंचायत के सदस्यों और किसानों को 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है। Renault Kiger पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और इतना ही एक्सचेंज बेनेफिट मिलेगा। इसके अलावा 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त लॉयल्टी बेनेफिट भी है। इसका शुरुआती प्राइस 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। यह इंजन के दो विकल्पों के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
Triber पर 20,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट दिया जा रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट भी है। इसका शुरुआती प्राइस 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) का है। इसमें इंजन के दो विकल्प हैं। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में है। Renault की Kwid हैचबैक पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और इतना ही एक्सचेंज बेनेफिट लिया जा सकता है। इस पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बेनेफिट भी है। Kwid का शुरुआती प्राइस लगभग 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
पिछले वर्ष देश में Renault ने 10 लाख यूनिट्स की प्रोडक्शन को पार कर लिया था।
कंपनी की प्रोडक्शन कैपेसिटी 4,80,000 यूनिट्स प्रति वर्ष की है। देश में इसके पास 450 से अधिक
सेल्स और 530 सर्विस सेंटर्स का नेटवर्क है। केंद्र सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत कंपनी की नई कारों में 90 प्रतिशत लोकलाइजेशन हासिल करने की योजना है। कंपनी ने Kiger के RTX (O) वेरिएंट को भी पेश किया था। इसका शुरुआती प्राइस 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8.0 इंच की टचस्क्रीन, LED हेडलैंप और टेल-लैंप, 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।