बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने कथित तौर पर मुंबई के प्रमुख बस स्टॉप पर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) का पब्लिक ट्रायल शूरू कर दिया है। यह सर्विस यात्रियों को लोकल बाजार घूमने या आसपास के स्थान पर आसानी से और कम पैसों में पहुंचने के काम आएगी। ये ई-स्कूटर स्टेशन कमर्शियल और आवासीय क्षेत्रों में भी स्थापित किए जा रहे हैं। परिवहन निगम का कहना है कि इस सर्विस को शुरू किए जाने का मकसद मुंबई के लोगों के लिए एंड-टू-एंड इंटीग्रेटेड सामाधान निकालना है।
प्रेस रिलीज के जरिए BEST ने दावा किया है कि यह इस तरह की इंटीग्रेटेड लास्ट माइल कनेक्टिविटी सर्विस की पेशकश करने वाला भारत का पहला बस परिवहन ऑपरेटर है। इस प्रोजेक्ट को Vogo के साथ साझेदारी के तहत शुरू किया गया है। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि Vogo भारत में पॉपुलर शेयर्ड मोबिलिटी कंपनियों में से एक है।
किराए की बात की करें, तो BEST का कहना है कि इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों का मूल किराया 20 रुपये है। इसके बाद, यूजर को 3 रुपये प्रति किलोमीटर और 1.50 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा। स्कूटर को इस्तेमाल करने के लिए खास ऐप का इस्तेमाल करना होगा। पेमेंट होने के बाद स्कूटर को अनलॉक कर चलाया जा सकता है।
इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड लिमिट 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इससे इन्हें शहर में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में चलाना सुरक्षित हो जाता है। स्पीड कम होने का मतलब है कि इन्हें चलाने के लिए राइडर के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी नहीं है, जिससे इसे सभी आयु के लोग चला सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।