प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार संचालित सभी रोजगार केंद्रों को आधुनिक बनाने के प्रयास के तहत 20 जुलाई को राष्ट्रीय करियर परामर्श (नेशनल करियर काउंसलिंग) पोर्टल शुरू करेंगे।
केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय करियर परामर्श पोर्टल की स्थापना राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) परियोजना के तहत की जा रही है जिसका उद्देश्य सरकार संचालित सभी रोजगार केंद्रों का आधुनिकीकरण करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जुलाई को करेंगे।’’ उन्होंने यह बात पश्चिमी क्षेत्र के राज्यों के श्रम मंत्रियों के क्षेत्रीय सम्मेलन के इतर कही।
उन्होंने कहा, ‘‘इस परियोजना के तहत हम रोजगार केंद्रों को आधुनिक बनाएंगे और उन्हें एक राष्ट्रीय वेब में डाल देंगे जो कि रोजगार के इच्छुक लोगों और रोजगार मुहैया कराने वालों के लिए वनस्टॉप मंच के तौर पर काम करेगा। वहां पर पंजीकरण ऑनलाइन किया जा सकेगा।’’
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: