बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप Pravaig ने घोषणा की है कि कंपनी इस साल नवंबर में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) को पेश करेगी। कंपनी ने इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कुछ खासियतों का खुलासा पहले ही कर दिया था, जिसमें दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 504 km की ड्राइविंग रेंज देगी और इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी, जो इसके बैटरी पैक को मात्र 30 मिनट में 0-80% चार्ज कर देगी।
Pravaig के अनुसार, कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 25 नवंबर को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जो एक SUV है। फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने इसके डिजाइन की एक झलक पहले ही दिखा दी है और साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठाया जा चुका है।
Pravaig इलेक्ट्रिक एसयूवी दावे अनुसार, 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 500 km से ज्यादा बताई गई है। साथ ही कंपनी का दावा है कि
इलेक्ट्रिक कार 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह भी दावा है कि एसयूवी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी इसके बैटरी पैक को केवल 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
डिजाइन की बात करें, तो
इलेक्ट्रिक एसयूवी फ्यूचरस्टिक दिखती है। आगे की तरफ, इसमें स्लिम एलईडी हेडलाइट्स हैं और फ्रंट व्हील आर्च को फ्लेयर किया गया है। SUV में 5-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं और पीछे की तरफ, इसमें एक लाइट बार है जो पूरे बूट के ऊपर आता है।
फीचर्स की बात करें, तो
इलेक्ट्रिक कार में PM 2.5 एयर फिल्टर के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 220V चार्जिंग सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल होंगे।