जर्मन कार मेकर पोर्शे (Porsche) ने भारत में 911 S/T नाम की लग्जरी
कार को पेश कर दिया है। इसकी कीमत 4.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह पोर्शे की भारत में सबसे महंगी गाड़ी है। रिपोर्टों के अनुसार, कंपनी ने इस कार को 911 की 60वीं एनवर्सरी पर डेवलप किया है। 911 मॉडल कंपनी के लिए काफी प्रतिष्ठित रहा है। बताया जाता है कि 911 S/T की सिर्फ 1963 यूनिट्स का प्रोडक्शन दुनियाभर में किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की यह कार उसकी जीटी लाइनअप से प्रेरित है। इसमें GT3 RS और GT3 Touring के फीचर्स को शामिल किया गया है। इसमें ऐसी चीजें भी जोड़ी गई हैं, जो 1960 और 1970 के दशक में आई 911 S को ट्रिब्यूट पेश करती हैं।
पोर्शे की 911 S/T में गर्नी फ्लैप के साथ एक एक्सटेंडेड स्पॉइलर मिलता है। इसमें हल्के ग्लास मैग्नीशियम वील लगाए गए हैं साथ ही बड़े एयर इनटेक भी दिए गए हैं। इस कार को बनाने में सोना यानी गोल्ड भी यूज हुआ है। पोर्शे के लोगो को सोने से तैयार किया गया है।
ब्रैंड ने कारों में जो बदलाव किए हैं और नए एलिमेंट डाले हैं, उसका मकसद कार को लाइटवेट बनाना था। यह 1,380 किलोग्राम की एक है। इसका बॉडी पैनल, दरवाजे, छत और यहां तक कि पीछे के एंटी-रोल बार में काफी हद तक कार्बन फाइबर का इस्तेमाल हुआ है। केबिन के अंदर भी ऐसे एलिमेंट्स डाले गए हैं, जो इसका वजन कम करने में मदद करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, पोर्शे की 911 S/T में 4.0 लीटर का फ्लैट छह सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मौजूद है। यह इंजन 518bhp का आउटपुट और 465 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 911 S/T की खूबी है कि यह 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटे है।