Polestar का O2 कॉन्सेप्ट जल्द सड़कों पर हकीकत बनकर दौड़ता नजर आएगा। दरअसल, यह एक कॉन्सेप्ट कार थी, जिसका अब कंपनी Polestar 6 के रूप में प्रोडक्शन करने वाली है। यह एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार है, जिसे इस साल की शुरुआत में कॉन्सेप्ट के रूप में दिखाया गया था। इस इलेक्ट्रिक रोडस्टर को कंपनी ने अपना खुद का एल्यूमीनियम प्लेटफॉर्म और एक खास इंटीग्रेटेड ड्रोन फीचर दिखाने के लिए डिजाइन किया था। यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 3.2 सेकंड में शून्य से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है।
Polestar के
मुताबिक, Polestar 6 इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन चार साल बाद, यानी 2026 में शुरू होगा। इच्छुक ग्राहक इस कार को आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी 'LA Concept' रोडस्टर एडिशन की 500 नंबर वाली यूनिट्स का उत्पादन भी कर रही है, जो स्काई ब्लू एक्सटीरियर थीम, लेदर इंटीरियर, मूल पोलस्टार O2 कॉन्सेप्ट के 21 इंच के पहियों के साथ उपलब्ध होगी।
TOI के
अनुसार, Polestar 6 के स्पेशल मॉडल की कीमत करीब 200,000 डॉलर (लगभग 1.6 करोड़ रुपये) हो सकती है।
Polestar 6 (O2) इलेक्ट्रिक कार काफी स्पोर्टी लुक देती है। इसकी शैली को Volvo से प्रेतीत दिखाने की कोशिश की गई है। Polestar 5 की तरह, Polestar 6 800V आर्किटेक्चर पर आधारित होगी, जो DC फास्ट चार्जर का उपयोग करते समय अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग देगी। इसका डुअल मोटर पावरट्रेन 884 hp की मैक्समम पावर और 900 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
पोलस्टार का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक रोडस्टर 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 3.2 सेकंड में पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph बताई गई है।