Paytm 'Hide Payment' Feature: अब हाइड करें अपने प्राइवेट ट्रांजेक्शन, ऐसे काम करता है नया फीचर
Paytm 'Hide Payment' Feature: अब हाइड करें अपने प्राइवेट ट्रांजेक्शन, ऐसे काम करता है नया फीचर
Paytm ने आगे यह भी बताया है कि नया Hide Payment फीचर फिलहाल Paytm ऐप के लेटेस्ट वर्जन में रोलआउट किया गया है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 19 मई 2025 17:49 IST
Photo Credit: Paytm
ख़ास बातें
Hide Payment फीचर फिलहाल Paytm ऐप के लेटेस्ट वर्जन में रोलआउट किया गया है
धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए एक्टिव होगा
अपने हिसाब से अनहाइड भी कर सकते हैं हाइड किए गए ट्रांजेक्शन
विज्ञापन
Paytm ने अपने ऐप में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो प्राइवेसी से जुड़ा है। इस नए ‘Hide Payment' फीचर की मदद से अब यूजर किसी भी ट्रांजैक्शन को अपनी पेमेंट हिस्ट्री से हटा सकते हैं या कहें तो छुपा सकते हैं। यानी अगर आपने कोई ऐसा पेमेंट किया है जिसे आप नहीं चाहते कि कोई और देखे, जैसे कोई पर्सनल गिफ्ट, सरप्राइज खर्च या सेंसिटिव पेमेंट, तो अब आप उसे अपनी हिस्ट्री से गायब कर सकते हैं। यह ट्रांजैक्शन गायब तो रहेगा लेकिन पूरी तरह डिलीट नहीं होगा, बल्कि एक सेफ सेक्शन में सेव रहेगा जिसे सिर्फ यूजर ही एक्सेस कर सकेगा।
Paytm ने आगे यह भी बताया है कि नया Hide Payment फीचर फिलहाल Paytm ऐप के लेटेस्ट वर्जन में रोलआउट किया गया है और धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए एक्टिव हो रहा है। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को नीचे दिए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा;
सबसे पहले अपनी पेमेंट हिस्ट्री में जाएं और उस ट्रांजैक्शन को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप छुपाना चाहते हैं
अब ‘Hide Payment' ऑप्शन पर टैप करें
एक बार ट्रांजैक्शन हाइड हो जाने के बाद वह नॉर्मल हिस्ट्री से गायब हो जाएगा
ट्रांजेक्शन की जानकारी एक अलग Hidden Payments सेक्शन में चली जाएगी
इस सेक्शन को एक्सेस करने के लिए यूजर को ऑथेंटिकेशन पास करना होगा, यानी PIN, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक जैसे मेथड्स काम में आएंगे।
Paytm का कहना है कि यह फीचर खास उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अपने फोन को दूसरों के साथ शेयर करते हैं या फिर उन सिचुएशन्स में होते हैं जहां कोई उनके फोन की स्क्रीन पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकता है। छुपाए गए ट्रांजैक्शन को यूजर जब चाहे वापस अनहाइड भी कर सकता है। यह एक तरह से डिजिटल प्राइवेसी के लिए लॉकबॉक्स जैसा काम करता है। UPI और डिजिटल ट्रांजैक्शन्स के बढ़ते यूज के साथ यह फीचर कई यूजर्स के बहुत काम आ सकता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी