Panasonic ने CES 2025 में टेलीविजन की अपनी नई रेंज पेश की है, जिसमें हाई-एंड Panasonic Z95B सीरीज OLED टीवी, Panasonic W95B सीरीज मिनी एलईडी टीवी और किफायती Panasonic W70B सीरीज स्मार्ट टीवी शामिल हैं। आइए Panasonic Z95B Series OLED TV, W95B Series Mini LED TV और W70B Series Smart TV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Panasonic W95B, Z95B, W70B Series Smart TV Price
Panasonic नई टीवी सीरीज की कीमत और उपलब्धता का खुलासा रोलआउट के करीब करेगा जो कि 2025 की पहली तिमाही में पेश होने की उम्मीद है। Panasonic W70B सीरीज इस साल अमेरिका में
उपलब्ध होगी।
Panasonic Z95B Series OLED TV
Panasonic Z95B सीरीज में 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें पैनासोनिक का इनोवेटिव प्राइमरी RGB टेंडेम पैनल और थर्मलफ्लो कूलिंग सिस्टम है, जो ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और कलर एक्यूरेसी को बेहतर करने के लिए डिजाइन किया गया है। टीवी प्राइम वीडियो कैलिब्रेटेड मोड, कैलमैन कैलिब्रेशन और ISFccc सपोर्ट से लैस, Z95B प्रोफेशनल-ग्रेड पिक्चर परफॉर्मेंस के साथ देखने के अनुभव को बेहतर बनाता है। बिल्ट-इन फायर टीवी एक पर्सनलाइज्ड होम स्क्रीन प्रदान करता है, जो स्ट्रीमिंग सर्विस,ऐप्स, लाइव चैनल और स्मार्ट होम डिवाइस को इंटीग्रेटेड करता है। एडवांस स्पीकर और स्पेटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ 360 डिग्री साउड सिस्टम यूजर्स के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
Panasonic W95B Series Mini LED TV
Panasonic W95B Series Mini LED TV में 55 इंच और 85 इंच डिस्प्ले का ऑप्शन दिया गया है जो कि बेहतर कंट्रास्ट, डायनामिक रेंज और कलर एक्यूरेसी के साथ बेहतर विजुअल प्रदान करता है। यूनिक डबल एरिया कंट्रोल, रियल टाइम कलर ट्यूनिंग और हाइब्रिड टोन मैपिंग जैसी टेक्नोलॉजी डीप ब्लैक कलर, वाइब्रेंट हाइलाइट्स और रियलस्टिक एचडीआर विजुअल प्रदान करती है। एचसीएक्स प्रो एआई प्रोसेसर एमके II और 4K रीमास्टर इंजन पर काम करने वाली W95B सीरीज फोटो की क्वालिटी को बेहतर करती है, बैंडिंग कम करता है और स्ट्रीमिंग क्वालिटी को बढ़ाता है। प्रिसिजन डिटेल के साथ डॉल्बी विजन आईक्यू का सपोर्ट करते हुए डीप व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 20W सबवूफर और डीप बेस मिलती है।
Panasonic W70B Series Smart TV
Panasonic ने अमेरिकी बाजार में Panasonic W70B सीरीज स्मार्ट टीवी भी पेश की है, जो कि 43 इंच से लेकर 85 इंच तक साइज में उपलब्ध है। इन 4K UHD मॉडल में एडवांस कलर, डिटेल और कंट्रास्ट प्रदान करने के लिए HDR10+, HDR10 और HLG जैसी HDR टेक्नोलॉजी है। स्लिम बेजल डिजाइन और प्रीमियम मेटल पेडस्टल स्टैंड किसी भी रूम की सुंदरता को बढ़ाते हुए बेहतर व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है।