OYO निकालेगी 600 कर्मचारी! इस डिपार्टमेंट से होगी छंटनी

कंपनी के सीईओ ने कहा कि प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीमों को मर्ज किया जा रहा है जिससे कस्टमर्स के साथ साथ पार्टनर सर्विस को भी बेहतर ढंग से चलाया जा सके।

OYO निकालेगी 600 कर्मचारी! इस डिपार्टमेंट से होगी छंटनी

कंपनी ने 250 नए कर्माचारी हायर करने की भी बात कही है।

ख़ास बातें
  • प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीमों को करेगी मर्ज
  • 3700 कर्माचारियों के वर्क बेस में से 10 प्रतिशत कर्माचारियों की छंटनी
  • प्लेटफॉर्म पर होटलों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में कंपनी
विज्ञापन
पिछले कुछ दिनों में दुनिया की कई दिग्गज कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की है। इसमें अमेजॉन, गूगल की पेरेंट एल्फाबेट जैसे नाम भी शामिल हैं। हालांकि छंटनी करने की घोषणा में अधिकतर टेक कंपनियां शामिल हैं। अब होटल इंडस्ट्री से जुड़ी ओयो (OYO) ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या को 10 प्रतिशत कम करने की घोषणा की है। एक बयान में कंपनी ने कहा है कि वह कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र के कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। साथ ही 250 नए कर्माचारियों को भर्ती करने की घोषणा भी होटल बुकिंग कंपनी ने की है। ये नए कर्मचारी किस क्षेत्र में लिए जाएंगे, इसके बारे में भी आपको बताते हैं। 

ओयो (OYO) ने अपने 600 कर्मचारियों को कम करने की बात कही है। ये सभी कर्मचारी कंपनी के टेक और कॉर्पोरेट डिपार्टमेंट के अलावा इंजीनियरिंग और ओयो वेकेशन होम टीम से निकाले जाएंगे। उसके बाद इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट टीम को एक साथ जोड़ दिया जाएगा, जिससे कर्मचारियों की कम आवश्यकता होगी। इस बारे में अधिकारिक बयान जारी करते हुए कंपनी ने कहा कि वह 3700 कर्माचारियों के वर्क बेस में से 10 प्रतिशत कर्माचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी ने इसका मकसद बताते हुए कहा है कि अपने ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर में बदलाव करने जा रही है। 

एक तरफ जहां ओयो ने 600 कर्मचारियों को निकालने की बात कही है, वहीं 250 नए लोगों की भर्ती की घोषणा भी की है। इन नए लोगों को रिलेशनशिप मैनेजमेंट और बिजनेस डेवलपमेंट के लिए हायर किया जाएगा। इस संबंध में ओयो के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा कि जिन लोगों को कंपनी से बाहर किया जा रहा है, उनके लिए कंपनी यह भी सुनिश्चित करेगी कि उनको किसी दूसरी अच्छी जगह पर काम मिल जाए। कंपनी का कहना है कि वह प्लेसमेंट में हर संभव मदद करेगी और औसतन रूप से 3 महीने का मेडिकल इंश्योरेंस भी ऐेसे कर्मचारियों को उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए कंपनी का हर एम्प्लोई हर संभव कोशिश करेगा। ओयो की ओर से ये भी कहा गया है भविष्य में अगर कंपनी को फिर से इन्हीं पोजिशंस के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी तो सबसे पहले इन्हीं कर्मचारियों को अप्रोच कर जॉब ऑफर की जाएगी। 

कंपनी के सीईओ ने आगे बताते हुए कहा कि प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीमों को मर्ज किया जा रहा है जिससे कस्टमर्स के साथ साथ पार्टनर सर्विस को भी बेहतर ढंग से चलाया जा सके। कंपनी का कहना है कि वह इस कदम से अपने प्लेटफॉर्म पर होटलों की संख्या बढ़ाने की कोशिश करने जा रही है। इसलिए नई हायरिंग में सेल्स डिपार्टमेंट फोकस बिंदु होगा। ओयो ने पहली बार छंटनी नहीं की है। इससे पहले भी कंपनी दिसंबर 2021 में छंटनी कर चुकी है, जब इसने 300 कर्माचारियों को कम किया था। हाल ही में Google की पेरेंट कंपनी एल्फाबेट ने भी छंटनी की घोषणा की थी। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 16GB रैम, 50MP कैमरा वाली OnePlus Ace 5 सीरीज का रिलीज हुआ टीजर वीडियो! दिखाई दिया पूरा डिजाइन
  2. Realme GT 6T: इस गेमिंग स्मार्टफोन को Rs 10 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदने का मौका!
  3. क्रिप्टो फर्मों की हैकिंग में नुकसान बढ़कर 2 अरब डॉलर से ज्यादा हुआ
  4. Squid Game Season 2 के रिलीज के पहले Google खिला रहा है मजेदार मिनी गेम, एक क्लिक में ऐसे खेलें
  5. Samsung जल्द लॉन्च कर सकती है Galaxy S25 सीरीज, बेस मॉडल में हो सकता है 12 GB का RAM
  6. Samsung Holiday Sale: Rs 20 हजार तक के बंपर डिस्काउंट पर खरीदें Galaxy स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स
  7. Instagram के AI वीडियो एडिटिंग टूल की घोषणा, अब आसानी से बदल पाएंगे बैकग्राउंड से लेकर आउटफिट तक
  8. 24 हजार km की स्‍पीड से पृथ्‍वी के करीब आ रहा एस्‍टरॉयड, क्र‍िसमस से पहले देगा ‘दस्‍तक’
  9. OnePlus Ace 5, 5 Pro लॉन्च से पहले यहां आए नजर, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
  10. Micromax ने ताइवान की Phison से मिलाया हाथ, भारत में AI इकोसिस्टम को करेंगे मजबूत!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »