ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने गुरुवार को हिंदी ऑनलाइन डिक्शनरी (शब्दकोष) लॉन्च करने की जानकारी दी।
हिंदी, ऑक्सफोर्ड ग्लोबल लैंग्वेजेज़ प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाली नौवीं भाषा है। इसकी मदद से इंटरनेट के यूज़र के लिए हिंदी-हिंदी ऑनलाइन डिक्शनरी पेश की गई है।
जानकारी दी गई है कि हिंदी ऑनलाइन डिक्शनरी के लिए रांची यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पूनम निगम सहाय की सहायता ली गई है। वह लगातार सुझाव देती रहेंगी, ताकि इस प्रोग्राम को सफल बनाया जा सके।
ओजीएल, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी पोस्ट के सबसे अहम प्रोजेक्ट में से एक है। इसका मकसद दुनिया के करीब 100 भाषाओं के शब्दकोष बनाना है। और उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध कराना है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वी शिवरामाकृष्णन ने कहा, "डिजिटल प्लेटफॉर्म भाषाओं के लिए स्टोरेज का प्लेटफॉर्म तो है ही, साथ में इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। और यह भाषा के विकास में अहम योगदान देता है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।