ताइवान बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरबाइक ब्रैंड Ottobike ने यूरोप में अपनी CR-21 कैफे रेसर कॉन्सेप्ट ई-मोटरसाइकिल को दिखाया है। CR-21 एक बार चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है और 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है। इटली के मिलान में EICMA 2021 के दौरान Ottobike ने CR-21 कैफे रेसर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पेश किया। कंपनी का कहना है कि इस ई-बाइक को 11kW इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलती है, जो 300cc बाइक के बराबर स्पीड देने में सक्षम होगी।
Ottobike CR-21 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 9.6kWh की बैटरी है। यह 50 किलोमीटर प्रति घंटे की एवरेज स्पीड से 230km रेंज दे सकती है। ई-बाइक के फ्रंट में 41mm अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन के साथ पिछले हिस्से में 230mm के एडजस्टेबल मोनो-शॉक हैं।
Ottobike CR-21 को Brembo डिस्क ब्रेक से ब्रेकिंग पावर मिलती है। इसके 17-इंच के पहियों में Maxxis टायरों के साथ ABS लगा है। इस बाइक में TFT डैश और साइड स्टैंड सेफ्टी सेंसर भी है। Ottobike CR-21 में keyless स्टार्ट भी दिया गया है।
अपने आकर्षक डिजाइन के साथ
Ottobike CR-21 साल 2022 की पहली तिमाही में यूरोप में दस्तक दे सकती है। हालांकि इसकी कोई निश्चित जानकारी नहीं है कि यह बाइक तब भी रोल आउट होगी या नहींं। प्राइसिंग डिटेल से संकेत मिलते हैं कि यूरोप में नई Ottobike की कीमत €9,390 ( लगभग 7 लाख 92 हजार 325) रुपये से शुरू होगी।
EICMA में पेश किए गए कुछ और ताकतवर मॉडल्स की बात करें, तो इनमें TY-M नाम की इलेक्ट्रिक माउंटेन बाइक भी है। इसमें दो वेरिएंट रोल आउट होने की बात कही जा रही है।TY-M की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
इलेक्ट्रिक बाइक्स का सेगमेंट बहुत तेजी से रफ्तार पकड़ गया है। कई स्टार्टअप्स भी इसमें दांव लगा रहे हैं और लोगों के सामने बेहतरीन ऑप्शन पेश कर रहे हैं। क्या ताइवानी ब्रैंड Ottobike अपने मॉडल्स को दूसरे मार्केट में भी पेश करेगी, यह आने वाले वक्त में क्लियर हो सकेगा।