भारत पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है और दोनों देश युद्ध जैसे हालातों की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में वित्त मंत्रालय ने बैंको को पहले से ही अपनी तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अहम बैठक के दौरान बैंकों को सतर्क और हालातों के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने खासतौर पर जोर दिया कि बैंक कस्टमर्स को बिना किसी परेशानी के बैंकिंग सुविधाएं मिलती रहें। इसमें
ATM, कैश और
UPI से जुड़ी सुविधाएं लगातार उपलब्ध करवाने पर जोर दिया गया।
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच हुई इस अहम बैठक में वित्त मंत्री ने साइबर सुरक्षा को भी अहम मुद्दा बताया। मंत्री ने कहा कि चुनौतीपूर्ण समय में
साइबर सुरक्षा भी सुनिश्चित रहे। इसके साथ ही आर्थिक स्थिरता भी बनी रहे। मंत्रालय की ओर से कहा (
via) गया कि किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने की तैयारी करनी होगी जिसके बैंकों को आपातकालीन प्रोटोकॉल को और ज्यादा बेहतर बनाना होगा। इसके साथ ही इसके परीक्षण भी शुरू कर देने चाहिएं।
यहां पर एक और अहम बात यह कही गई कि भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में जो बैंक शाखाएं हैं, उनके कर्मचारियों समेत परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। इस बैठक में बैंकों और बीमा कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों के अलावा वित्तीय सेवा विभाग (वित्त मंत्रालय), आरबीआई, आईआरडीएआई और एनपीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
इसी बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत कई अन्य बड़े बैंकों ने कहा कि उनके ATM सुचारू रूप से काम कर रहे हैं। ATMs में पर्याप्त कैश है। इसके साथ बैंकों की डिजिटल सर्विसेज जैसे इंटरनेट बैंकिंग भी सुचारू रूप से काम कर रही हैं। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फेक न्यूज फैलाई जा रही है कि भारत पाक तनाव के बीच आने वाले दिनों में ATM बंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसी खबरें सही नहीं हैं, और इनसे सभी को सावधान रहने की जरूरत है।